iOS 26 के ये 5 फीचर आपके पुराने iPhone को बनाएंगे नए जैसा

Apple अपनी आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। उससे पहले कंपनी ने iOS 26 का पब्लिक बीटा पेश कर दिया है और यह अपडेट वाकई बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस बार सिर्फ कुछ नए फीचर्स नहीं, बल्कि iPhone के पूरे लुक और एक्सपीरियंस को नया रूप दिया गया है। नया इंटरफेस और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प iPhone को पहले से ज्यादा मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली बना रहे हैं। खास बात यह है कि iOS 26 बीटा वर्जन होते हुए भी बेहद स्टेबल महसूस होता है। यह अपडेट पुराने iPhone यूजर्स को भी फ्रेश और बेहतर एक्सपीरियंस देता है, मानो पुराना आईफोन भी बिल्कुल नया हो गया हो। डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक iOS 26 आपके iPhone को और भी आकर्षक और पावरफुल बना देता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं आईओएस के ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में विस्तार से…
लिक्विड ग्लास
लिक्विड ग्लास Apple का नया इंटरफेस डिजाइन है, जो iPhone को पूरी तरह से बदल देता है। नोटिफिकेशन्स, ऐप्स, पॉप-अप मेन्यू, बटन और लगभग हर चीज अब ट्रांसपेरेंट और लेयर्ड है, जिससे फोन का लुक फ्रेश और आकर्षक हो गया है। बीटा में स्क्रीन टिल्ट करने पर आइकॉन्स हल्के-हल्के गहराई में शिफ्ट होते हुए दिखाई देते हैं। बैकग्राउंड के आधार पर इंटरफेस के हिस्से चमकते या धुंधले होते हैं, जिससे ऐप्स को होलोग्राफिक जैसा फील मिलता है। वहीं होम स्क्रीन ऐप्स को पूरी तरह ट्रांसपेरेंट करके लिक्विड ग्लास लुक को और बढ़ाया गया है। यह हाल के iOS वर्जन्स के फ्लैट डिजाइन से बड़ा बदलाव है और शानदार है। यह नया डिजाइन न केवल देखने में सुंदर है, बल्कि आपके iPhone को प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस भी देता है।
मैसेज
iOS 26 में मैसेजेस ऐप को पहले से कहीं ज्यादा कस्टमाइज करने की सुविधा है। चैट्स के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है, इसके लिए डायनामिक प्रीसेट ऑप्शन्स से या अपनी फोटो लाइब्रेरी से तस्वीर सलेक्ट किया जा सकता है। इससे चैट्स ज्यादा पर्सनलाइज्ड लगने लगेंगे। वहीं मैसेज थ्रेड में मेन्यू बार के आइटम्स को ड्रैग और ड्रॉप करके अपनी पसंद के ऑर्डर में आसानी से व्यवस्थित किया जा सकता है। अब बार-बार स्क्रॉल नहीं करना पड़ता है। इसके अन्य नए फीचर्स की बात करें, तो इसमें ये शामिल हैं:
- पोल्स: आप किसी व्यक्ति या ग्रुप को पोल भेज सकते हैं और बाद में और विकल्प जोड़ सकते हैं।
- टाइपिंग इंडिकेटर्स: अब ग्रुप चैट में यह देख सकते हैं कि कौन टाइप कर रहा है और यह बिना आईफोन वाले यूजर्स के साथ भी यह काम करता है।
लिक्विड ग्लास के बाद मैसेजेस का यह रीडिजाइन iOS 26 का सबसे बड़ा बदलाव है। साथ ही, नए एनिमेशन और स्मूथ ट्रांजिशन के साथ चैटिंग का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो गया है।
कैमरा ऐप
iOS 26 के कैमरा इंटरफेस को अब एक हाथ से आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसमें मुख्य कंट्रोल्स को अंगूठे के पास लाया गया है, जिससे फोटो और वीडियो मोड के बीच स्वाइप करना आसान हो गया। कैमरा ऐप का लुक अब क्लीन और सिंपल है। फ्लैश और नाइट मोड जैसे टूल्स को एक टैप से ऑन-ऑफ किया जा सकता है यानी इसके लिए अब मेन्यू में जाने की जरूरत नहीं रह गई है। साथ ही, फोटो लेने से पहले एक्सपोजर को एडजस्ट कर सकते हैं। यह कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन कैमरा ऐप का यह डिजाइन सालों में सबसे यूजर-फ्रेंडली है। इसके अलावा, नए AI-सपोर्टेड फीचर्स की मदद से फोटो की क्वालिटी और डिटेल्स में सुधार हुआ है, जो कम रोशनी में भी बेहतरीन रिजल्ट देता है।
फोटोज ऐप
iOS 18 के फोटोज ऐप के डिजाइन से कुछ लोग परेशान थे, क्योंकि लेआउट मुश्किल था और फोल्डर्स को ढूंढना भी आसान नहीं था। iOS 26 में Apple ने इस गलती को सुधारा है। फोटोज ऐप खोलते ही लगता है कि यह अब पहले से कहीं ज्यादा यूजर-फ्रेंडली हो गया है। नया लेआउट दो मुख्य टैब्स पर फोकस करता है- एक आपकी पूरी फोटो लाइब्रेरी के लिए और दूसरा एल्बम्स और स्क्रीनशॉट्स, वीडियोज जैसे मीडिया टाइप्स के लिए। आप चाहें, तो इन सेक्शंस को कस्टमाइज कर सकते हैं और फोल्डर्स को अपनी पसंद के ऑर्डर में ड्रैग कर सकते हैं। यह साधारण बदलाव फोटोज और वीडियोज ढूंढना आसान बनाता है। यह पुराने लेआउट की पूरी तरह वापसी नहीं है, लेकिन पुराने और नए का बेहतरीन बैलेंस है। साथ ही, नई सर्च फीचर्स और ऑटो-कैटेगरीजेशन की मदद से आप अपनी तस्वीरें और वीडियो ज्यााद तेजी से सर्च कर सकते हैं।
डायनामिक लॉक स्क्रीन
हर iOS अपडेट के साथ Apple लॉक स्क्रीन को और पर्सनलाइज्ड बनाने पर फोकस करता है और iOS 26 भी इसका अपवाद नहीं है। फोटो शफल ऑन करने पर लॉक स्क्रीन पर तस्वीरें बदलती रहती हैं और क्लॉक का फॉन्ट, साइज और पोजिशन वॉलपेपर के हिसाब से बदलता है। फोन टिल्ट करने पर 3D मोशन इफेक्ट के साथ लॉक स्क्रीन पहले से ज्यादा वाइबेंट लगती है। देखा जाए, तो इन छोटे बदलावों ने भी उपयोग को बेहतर किया है। उदाहरण के लिए, लॉक स्क्रीन विजेट्स अब डेप्थ-इफेक्ट वॉलपेपर के साथ भी काम करते हैं, जो पहले मुमकिन नहीं था। टाइम और अन्य एलिमेंट्स में लिक्विड ग्लास थीम वाला ट्रांसलूसेंट लुक दिया गया है। इसके अलावा, नए विजेट ऑप्शन्स और कस्टमाइजेशन टूल्स की मदद से आप लॉक स्क्रीन को अपनी जरूरतों के हिसाब से और उपयोगी बना सकते हैं।
iOS 26 iPhone का अब तक का सबसे बड़ा विजुअल अपडेट है। ज्यादातर बदलाव कस्टमाइजेशन और यूजेबिलिटी पर फोकस करते हैं। पब्लिक बीटा से यह साफ है कि Apple का अगला कदम प्रभावशाली है। यह अपडेट आपके iPhone को न केवल देखने में आकर्षक बनाता है, बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल को और आसान और मजेदार भी बनाता है।