ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone में मिल रही शानदार डील, डिटेल में जानें ऑफर्स

Join Us icon

अगर आप Apple का नया iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। दरअसल, iPhone 14 लॉन्च के बाद iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी गई है। इन मॉडल को 19,000 रुपये तक कम कीमत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart’s Big Billion Days sale) में खरीदा जा सकेगा जो कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। वेबसाइट पर तीनों आईफोन मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ ही ऑफर के बारे में अगर आप जानेंगे तो खुश हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है APPLE iPhone मॉडल मिलने वाले पर ऑफर और ग्राहक इसकी खरीद पर कितनी बचत कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको आगे देते हैं।

Apple iPhone डिस्काउंट

Apple iPhone 13 production Starts in India Foxconn plant

iPhone 14 की कीमत ज्यादा होने के कारण अगर आप इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होने वाली सेल में सस्ते में आईफोन के कुछ एक दो साल पुराने मॉडल को खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है और 30 सितंबर तक चलेगी, जिसमें मिलने वाले तगड़ा डिस्काइउंट के साथ iPhone Models को खरीदा जा सकेगा।

iPhone 11 फ्लिपकार्ट ऑफर

apple iPhone 11 Series to discontinue in india iphone 12 price will slash down in 50000 budget

सबसे पहले बात करते हैं iPhone 11 की तो इस मॉडल के 64 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ दिया जाएगा।

iPhone 12 फ्लिपकार्ट ऑफर

Q1 2021 Top 10 SmartPhone Apple xiaomi samsung

फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन से लैस iPhone 12 के 128GB वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 64,900 रुपये है। आप अपने पुराने फोन को बेचकर और इसके बदले में 19,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट प्राप्त कर कर सकते हैं। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्डधारकों को फोन पर 5% की छूट मिल सकती है। Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान फोन की कीमत और भी गिरने की उम्मीद है।

iPhone 13 फ्लिपकार्ट ऑफर

apple-iphone-13-pro-price-119900-in-india-production-cost-just-rs-42400

आईफोन 14 और आईफोन 13 के डिजाइन और फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही हैं। हालांकि, दोनों फोन की कीमत काफी अलग है। आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 19,000 रुपये तक कैश ऑफर कर रहा है। इसलिए, यदि आपके पास iPhone 11 है, तो आप 18,000 रुपये या उससे अधिक प्राप्त कर सकते हैं। इससे कीमत घटकर 50-900 रुपये हो जाती है। अगर आप Flipkart Big Billion Days सेल का इंतजार कर सकते हैं, तो iPhone 13 की कीमत करीब 20,000 रुपये कम हो जाएगी। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में संकेत दिया था कि iPhone 13 49,900 रुपये जितना सस्ता हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here