Rs 60,000 से भी कम में मिल रहा iPhone 14, जानें कहां और क्या है पूरी डील

Join Us icon
5 tricks to speed up you slow iphone like new

iPhone 14 अब देश में फ्लिपकार्ट पर 60,000 रुपये से कम में उपलब्ध है। ऐसा प्रतीत होता है कि फ्लैगशिप एप्पल फोन को Flipkart’s Big Bachat Sale के दौरान छूट मिली है, जो पहले से ही लाइव है और 7 जनवरी तक वैध रहेगी। कीमत में छूट के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बैंक ऑफर्स भी दे रही, जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है। अगर आप यह फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह बिल्कुुल सही समय है। आइए आगे इस डील के बारे में जानते हैं।

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 डील

  • Apple iPhone 14 बेस 128GB स्टोरेज वर्जन को फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 256GB घटकर 68,999 रुपये हो गया है और 512GB वैरिएंट 88,999 रुपये में लिस्ट है।

  • इस छूट से पहले फोन का बेस मॉडल 69,900 रुपये, 256GB मॉडल 79,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 99,900 रुपये में उपलब्ध था।
  • मौजूदा डील कीमत फ्लिपकार्ट बिग बचत सेल का हिस्सा लगती है, जो 7 जनवरी तक चलेगी।
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। OneCard यूजर्स 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

आईफोन 14 स्पेसिफिकेशन

  • डिसप्ले: iPhone 14 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिसप्ले है जिसमें  60Hz रिफ्रेश रेट, HDR, 1200nits ब्राइटनेस, एक ट्रू टोन और फ्रंट कैमरा रखने के लिए शीर्ष पर एक नियमित नॉच है। सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सेंसर है।
  • कैमरा: iPhone 14 में पीछे की तरफ दोहरे कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 12MP वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर और 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 12MP का स्नैपर है।
  • प्रोसेसर: फोन A15 बायोनिक SoC पर चलता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 4GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन हैं।
  • ओएस: iPhone 14 नए iOS 17 वर्जन पर कार्य करता है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं।

क्या आपको iPhone 14 खरीदना चाहिए?

iPhone 15 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया, हालांकि विजय सेल्स स्टोर्स पर यह 70,900 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, यदि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो कीमत 4,000 रुपये तक कम हो जाती है। इससे कीमत घटकर 66,990 रुपये हो गई है।

यह रियायती ऑफर 7 जनवरी तक वैध है। इसलिए यदि आप iPhone 14 पर करीब 60,000 रुपये खर्च करने को तैयार हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप बजट बढ़ाएं और नया और उन्नत iPhone 15 लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि कीमत में अंतर बहुत अधिक नहीं है। लेकिन, यदि आपका बजट कम है और आप Apple फोन की तलाश में हैं, तो iPhone 14 अभी भी विचार करने योग्य ऑप्शन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here