12,900 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 और 15 Plus, सिर्फ ₹2356 की EMI पर खरीदने का है मौका

Join Us icon

आज से 5-6 साल पहले की बात करें तो Apple आईफोंस गिने-चुने लोगों के हाथों में ही दिखते थे। इनकी महंगी कीमतों की वजह से हर कोई इन्हें खरीदने में असमर्थ था। लेकिन इन दिनों शॉपिंग साइट्स अपनी तरह-तरह की सेल्स को चलाकर ऐसे महंगे मोबाइल्स पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसी कड़ी में Flipkart Mobile Bonanza की शुरूआत की गई है जिसमें iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 13 हजार रुपये तक की छूट के साथ ही कैशबैक व अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर मिल रहे ऑफर्स तथा डिस्काउंट की डिटेल्स बताने से पहले आपको यह समझाना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित यह मोबाइल बोनाज़ा सेल सीमित समय के लिए ही आयोजित की गई है। यह एक Valentine’s Day sale है जो आने वाली 15 फरवरी तक ही चलेगी। 15 फरवरी के बाद Flipkart पर फिर से एप्पल आईफोन अपने अपनी पुरानी कीमत यानी लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध हो सकते हैं।

iPhone 15 डिस्काउंट ऑफर

मॉडल लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
128GB ₹79,900 ₹12,901 ₹66,999
256GB ₹89,900 ₹12,901 ₹76,999
512GB ₹109,900 ₹12,901 ₹96,999

iPhone 15 Plus डिस्काउंट ऑफर

मॉडल लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
128GB ₹89,900 ₹12,901 ₹76,999
256GB ₹99,900 उपलब्ध नहीं उपलब्ध नहीं
512GB ₹119,900 ₹12,901 ₹106,999

उपर दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि फ्लिपकार्ट की ओर से आईफोन 15 तथा 15 प्लस के सभी मॉडल्स पर 13,000 रुपये तक का ​सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iPhone 15 बैंक ऑफर्स

  • HDFC Credit card यूजर को दी जा रही छूट के अलावा 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है।
  • इस फ्लैट डिस्काउंट के बाद एचडीएफसी कार्ड पर आईफोन 15 प्राइस तकरीबन 15 हजार रुपये कम हो जाएगा।
  • 10% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) Bank of Baroda कार्ड पर
  • 10% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) Citi Bank कार्ड पर
  • 10% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) DBS Bank कार्ड पर
  • 10% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) HSBC cards पर
  • Flipkart Axis Bank Credit card यूजर्स आईफोन परचेज पर 3300 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकेंगे।

iPhone 15 EMI

बता दें कि ​फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 और 15 प्लस ईएमआई के लिए उपलब्ध तो हैं लेकिन यह नो कॉस्ट ईएमआई नहीं है। यानी शॉॅपिंग साइट पर फोन को ईएमआई के साथ खरीदने पर आपको ब्याज भी देना पड़ेगा। HDFC Bank ग्राहक इसे न्यूनतम 2356 रुपये प्रति माह ईएमआई पर परचेज कर सकते हैं जो 36 महीनों के लिए बनेगी। गौरतलब है कि यहां 16% तक का इंटरेस्ट देना होगा, जो हमारे हिसाब से फायदे का सौदा नहीं है।

​फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाज़ा में iPhone 15 खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
​फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 15 Plus को खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here