सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा iPhone 16, लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये कम हुआ दाम

Join Us icon

अगर आप लेटेस्ट iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। Flipkart पर पिछले साल लॉन्च हुए सबसे नए जनरेशन के iPhone को अबतक की सबसे कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर बिना किसी बैंक ऑफर के ₹11,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस शानदार डील की पूरी डिटेल और किन ऑफर्स के तहत आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

  • एप्पल ने पिछले साल अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था। अब इस सीरीज का बेस मॉडल iPhone 16 फ्लिपकार्ट की सेल में काफी सस्ता मिल रहा है।
  • कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन पर सीधे लगभग 10 हजार की छूट मिल रही है।

  • यही नहीं Flipkart पर फोन के ऊपर एक कूपन डिस्काउंट भी दे रही है जहां से आप 1 हजार रुपये एक्स्ट्रा बचा सकते हैं। यानी फोन को सीधा 68,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा, बैंक ऑफर्स के तहत अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिससे यह डील और भी खास बन जाती है। साथ ही, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जहां आप पुराने फोन के एक्सचेंज पर ₹60,200 तक बचा सकते हैं। इससे फोन की कीमत और भी कम हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

iPhone 16 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: आईफोन 16 में 6.1-इंच की Dynamic Island वाली सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 2000nits ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फोन स्क्रीन को Ceramic Shield glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • परफॉर्मेंस: iPhone 16 एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ मार्केट में लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। आईफोन 16 का सीपीयू आईफोन 15 की तुलना में 40% फास्ट तथा 35% एफिशिएंट बताया गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इनके बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48MP Fusion सेंसर दिया गया है। यह 26एमएम सेंसर है जो एफ/1.6 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर और 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए iPhone 16 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह एक टेलीफोटो लेंस है जो एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है। याद दिला दें कि नए डिजाइन के साथ ही आईफोन 16 में नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है जो कई तरह के काम करता है।
  • बैटरी: आईफोन 16 में 3,500mAh Battery दी गई है। Apple का कहना है कि आईफोन 16 की बैटरी फुल चार्ज के बाद 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। इस फोन में 25W MagSafe wireless चार्जिंग तथा 15W Qi wireless चार्जिंग मिलती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here