
iPhone 16e इस हफ्ते की शुरुआत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया है। यह iPhone 16 सीरीज का नया मेंबर है जिसने iPhone SE लाइनअप की जगह ली है। यह स्मार्टफोन 28 फरवरी को स्टोर्स में उपलब्ध होगा। वहीं, नई जानकारी के अनुसार iPhone 16e और स्टैंडर्ड iPhone 16 में इस्तेमाल की गई A18 चिप में एक महत्वपूर्ण अंतर सामने आया है। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।
iPhone 16e A18 चिप डिटेल्स
- Apple वेबसाइट पर दिए गए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, iPhone 16e में A18 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6-कोर CPU (2 परफॉर्मेंस और 4 एफिशिएंसी कोर), 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है।
- हालांकि, CPU और न्यूरल इंजन के कोर iPhone 16 के A18 चिप के समान ही हैं, लेकिन GPU में एक कोर कम है। यानी, iPhone 16e में 4-कोर GPU मिलता है, जबकि iPhone 16 में 5-कोर GPU दिया गया है।
- यह iPhone 16e के रेगुलर प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं डाल सकता है, लेकिन यह बेंचमार्क स्कोर और हाई-एंड गेमिंग टाइटल्स में अंतर दिखा सकता है।
- इसके अलावा iPad Mini (2024) में इस्तेमाल की गई A17 Pro चिप में भी iPhone 15 Pro मॉडल्स के स्टैंडर्ड A17 Pro वर्जन की तुलना में एक GPU कोर कम है।
इस प्रोसेस को ‘चिप बिनिंग’ कहा जाता है, जिसे सेमीकंडक्टर उद्योग में गुणवत्ता नियंत्रण उपाय माना जाता है। चिप का उत्पादन कभी 100 प्रतिशत सही नहीं होता है और कुछ चिप्स आवश्यक क्लॉक स्पीड या कोर काउंट को पूरा नहीं कर पाते हैं। उन्हें फेंकने के बजाय निर्माता उन्हें अलग कर देते हैं, कुछ कोर को अक्षम कर देते हैं और फिर उन्हें सस्ती कीमत पर बेचते हैं।
संभावित iPhone 16e गीकबेंच बेंचमार्क प्लेटफार्म पर देखा गया है। जिससे इसकी रैम क्षमता का खुलासा हुआ है, जिसे Apple आधिकारिक तौर पर नहीं बताता है।
iPhone 16e गीकबेंच लिस्टिंग
- नए iPhone 16e को गीकबेंच पर देखा गया है। जिसका मॉडल आईडी ‘iPhone 17,5’ है, इसे माय स्मार्ट प्राइस ने स्पॉट किया है।
- हालांकि मार्केटिंग नेम लिस्टिंग में नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह नया iPhone 16e है।
- लिस्टिंग के अनुसार, संभावित iPhone 16e में 7.54GB (8GB) रैम दी गई है, जो iPhone 16 सीरीज के समान है। यह iPhone 15 सीरीज से अपग्रेड है, जिसमें 6GB रैम बताई गई थी।
- लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में iOS 18.3.1 OS और 6-कोर CPU (A18 SoC) दिया गया है। लिस्टिंग में 24,188 का स्कोर दर्ज किया गया है।
भारत में iPhone 16e की कीमत 128GB मॉडल के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है और 512GB के लिए 89,900 रुपये तक जाती है। हमने भारत में iPhone 16e की कीमत की तुलना अन्य प्रमुख बाजारों से भी की है।










