
iPhone 16e को पिछले महीने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। यह फोन आईफोन SE सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च हुआ है। फोन में आपको Apple Intelligence सपोर्ट और इन-हाउस A18 चिपसेट देखने को मिलेगा। लॉन्च के साथ ही iPhone 16e दुनिया भर के कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। अभी फाने के सेल और क्वालिटी को लेकर बातें हो ही रही थी कि YouTuber JerryRigEverything ने iPhone 16e की ड्युरेबिलिटी टेस्ट कर दी, जिसमें इस नए iPhone की मजबूती को परखा गया। आपको बता दूं कि JerryRigEverything का ड्युरेबिलिटी टेस्ट विश्व भर में काफी पॉपुलर है और iPhone 16e को लेकर किए गए इस टेस्ट की भी काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं iPhone 16e को लेकर किए गए इस ड्युरेबिलिटी टेस्ट का क्या परिणाम निकला।
iPhone 16e ड्यूरेबिलिटी टेस्ट
स्क्रैच टेस्ट
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट की शुरुआत हमेशा की तरह स्क्रैच टेस्ट से होती है। Mohs हार्डनेस स्केल पर लेवल 6 पर हल्की खरोंचें देखी जा सकती हैं, जबकि लेवल 7 पर गहरी लाइनें बनती हैं। वीडियो में बताया गया है कि Ceramic Shield की वजह से ये खरोंचें ज्यादा गहरी नहीं दिखतीं, जो इसे अन्य टेम्पर्ड ग्लास की तुलना में बेहतर बनाता है।
वीडियो में इसके बाद फ्रेम का स्क्रैच टेस्ट किया जाता है, जो टाइटेनियम नहीं एल्युमिनियम से बना है, जैसा कि प्रो मॉडल्स में देखने को मिलता है। फ्रेम पर आसानी से निशान या खरोंचें आ सकती हैं। Zack बताते हैं कि iPhone 16e हाथों में हल्का महसूस होता है, जिसकी एक वजह MagSafe मैग्नेट्स का न होना हो सकता है। फोन के 48MP कैमरा के लेंस कवर को स्क्रैच-रेसिस्टेंट बताया गया है।
फायर टेस्ट
वीडियो में इसके बाद फायर टेस्ट किया जाता है, जिसमें फोन की स्क्रीन को लाइटर के पास रखकर देखा जाता है कि यह कितनी देर तक गर्मी सह सकती है। iPhone 16e की 6.1-इंच Pro XDR OLED स्क्रीन लगभग 20 सेकंड तक तापमान झेलने के बाद सफेद हो जाती है। हालांकि, कुछ सेकंड के भीतर ही स्क्रीन फिर से नॉर्मल और पूरी तरह काम करने लगती है। वीडियो में कोई बड़े जलने के निशान या डेड पिक्सल दिखाई नहीं देते हैं।
बेंड टेस्ट
फोन की स्ट्रक्चरल मजबूती जांचने के लिए Zack ने iPhone 16e को आगे और पीछे दोनों तरफ से मोड़ने की कोशिश की है। काफी जोर लगाने के बावजूद भी फोन ना तो मुड़ा और ना ही किसी तरह की कमजोरी दिखाई है। इससे साफ होता है कि फोन काफी मजबूत है और iPhone 16 की तरह ही टैंक जैसी बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है।
इसके अलावा, Zack बताते हैं कि जहां फोन का बाहरी डिजाइन साधारण है, वहीं अंदरूनी डिजाइन में Apple ने कुछ बदलाव किए हैं। कहा जा रहा है कि iPhone 16e अन्य फोन की तुलना में आसानी से रिपेयर किया जा सकता है, जो पिछले Teardown से भी साबित होता है। इसका कारण है नई इलेक्ट्रिक-असिस्टेड बैटरी रिमूवल प्रक्रिया, जो पुराने पुल-टैब डिजाइन की जगह उपयोग हुई है।
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट वीडियो में इसके बाद पीछे के पैनल को हटाने की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें गर्मी दी जाती है और प्राइ टूल का इस्तेमाल कर गैप बनाया जाता है। इसके बाद, Zack ने 4,005mAh बैटरी को एक मिनट तक बिजली प्रवाहित करके अलग किया है। इससे बैटरी के नीचे मौजूद इलेक्ट्रिकली डी-बॉन्डेड एडहेसिव भी दिखाई देता है। इसके बाद सिंगल रियर कैमरा मॉड्यूल को हटाकर जांचा गया है जिसमें यह पाया गया कि इसमें सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन मौजूद नहीं है।
Apple iPhone 16e अब भारत में उपलब्ध है। फोन को ब्लैक और वाइट रंगों में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत इस प्रकार हैं:
- 128GB वेरिएंट – ₹59,900
- 256GB वेरिएंट – ₹69,900
- 512GB वेरिएंट – ₹89,900










