iPhone 17 में हो सकता है ProMotion डिसप्ले, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Join Us icon
Highlights

  • पूरी iPhone 17 लाइनअप में ProMotion हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकता है।
  • iPhone के वैनिला और प्लस वेरिएंट्स ने लंबे समय से 60Hz के पुराने रिफ्रेश रेट्स को ही बनाए रखा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple ने अपने Pro iPhones को रेगुलर मॉडलों से अलग करने का एक तरीका यह अपना रही है। दरअसल, कंपनी ने आईफोन्स में ProMotion फीचर यानी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सीमित किया था। हालांकि, अब एक नई टिप के अनुसार, जो सप्लाई चेन मटेरियल्स पर आधारित है, यह दावा किया गया है कि वैनिला iPhone 17 में ProMotion फीचर होगा। यह पहली बार नहीं है जब हमने यह अफवाह सुनी है।

iPhone 17 हाई रिफ्रेश रेट डिसप्ले (अफवाह)

टिप्सटर Digital Chat Station ने कथित रूप से दावा किया है कि सामान्य iPhone 17 में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा। यह इसे अपने बड़े मॉडल्स जैसा ही स्मूद स्क्रीन अनुभव दे सकता है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अफवाहों में बताई जा रही iPhone 17 Air/Slim में कौन सा रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा।

फरवरी में, कोरियाई पब्लिकेशन The Elec ने भी दावा किया था कि iPhone 17 में 120Hz LTPO OLED पैनल हो सकता है। वैनिला iPhone 16 और इसके पिछले मॉडल्स को 60Hz रिफ्रेश रेट तक ही सीमित किया गया था, जो प्रतियोगिता द्वारा पेश किए गए रिफ्रेश रेट से काफी कम है और एक प्रीमियम फोन के लिए यह थोड़ा अधूरा है।

फिर नवंबर में, एक और कोरियाई मीडिया आउटलेट ET News ने रिपोर्ट किया था कि पूरी iPhone 17 लाइनअप, जिसमें iPhone 17 Air/Slim भी शामिल है, LTPO स्क्रीन प्राप्त कर सकती है।

iPhone 120Hz display

अब देखते हैं LTPO 120Hz स्क्रीन के लाभ:

iPhone 17 में हाई रिफ्रेश रेट क्यों महत्वपूर्ण है

  • स्मूद एनीमेशन और ट्रांज़िशन्स iOS या iPhone UI के बीच नेविगेशन को 60Hz डिस्प्ले के मुकाबले अधिक फ्लूइड बना देती हैं।
  • UI ज्यादा रेस्पॉन्सिव महसूस होता है, जिससे सोशल मीडिया और ब्राउदजिंग अनुभव बेहतर होते हैं।
  • LTPO पैनल स्क्रीन रिफ्रेश रेट में डायनेमिक परिवर्तन की सुविधा देता है। तो, यदि ऑन-स्क्रीन कंटेंट को कम रिफ्रेश रेट की आवश्यकता हो, तो स्क्रीन कम बैटरी खपत करेगा। इस प्रकार, यह तकनीक ज्यादा प्रभावी मानी जाती है।
  • स्मूद और ज्यादा प्रभावी अनुभव iPhones के प्रीमियम ब्रांडिंग के अनुरूप होता है। सीधे शब्दों में कहें तो, इसे इस्तेमाल करना अधिक आकर्षक महसूस हो सकता है।

iPhone 14 Pro के बाद, ProMotion 1-120Hz के रिफ्रेश रेट के बीच बिना रुके बदलाव करने में सक्षम है। हमें iPhone 17 लाइनअप में भी ऐसा ही एडेप्टिव रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here