iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Slim में मिल सकती सिर्फ इतनी बैटरी, लीक हुई ये डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/iphone-17-air-samsung-galaxy-s25-slim-small-batteries-leaked.jpg
Highlights

iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Slim पिछले एक महीने से चर्चा में बने हुए हैं। Apple और Samsung इन स्मार्टफोंस में डिजाइन और स्लिमनेस को प्राथमिकता देने की कोशिश में लगते हैं। हालांकि, फोन की मोटाई को कम करने के लिए बैटरी का साइज कम करना पड़ सकता है और इसके साथ कुछ अन्य कमियां भी हो सकती हैं। इसे लेकर हालिया लीक के अनुसार, इन फोंस में उम्मीद से कम बैटरी हो सकती है।

iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Slim की बैटरी साइज (संभावित)

iPhone 16 (Representational Image)