iPhone 17 लॉन्च: स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन्स हैं शानदार, यहां पढ़ें डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/iphone-17.jpg

Apple दुनिया की उन टेक कंपनियों में से एक है जो सिर्फ एक बार अपने मोबाइल लेकर आती है और फिर उन चुनिंदा मॉडल्स की चर्चा पूरे सालभर रहती है। आज फिर से वही दिन आ गया है जिसका इंतजार आईफोन लवर्स को था। एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 series को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। सीरीज के बेस मॉडल आईफोन 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

सबसे पहले कीमत की बात करें तो iPhone 17 256GB स्टोरेज के साथ 82,900 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं मोबाइल के 512GB मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 1,02,900 रुपये है। यह नया आईफोन 12 सितंबर की शाम 5 बजकर 30 मिनट से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा और सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। एमेक्स, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर यूजर्स 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकेंगे।

एप्पल फैंस को सबसे ज्यादा चाह यह जानने की होती है कि इस बार नए आईफोन के डिजाइन में क्या बदलाव किया गया है। iPhone 17 की लुक पहले वाले मॉडल iPhone 16 जैसी ही है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। यह उपरी दाईं ओर प्लेस्ड है और कैमरा लेंस पैनल सरफेस से हल्का उपर उठा हुआ है। यह मोबाइल Aluminium फ्रेम पर बना है। फैंस को जानकर खुशी होगी कि आईफोन 17 में Action button भी लगाया गया है। नए आईफोन 17 को Black, White, Mist Blue, Sage और Lavender कलर में लाया गया है।

शानदार डिजाइन वाला आईफोन 17 स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी दमदार है। यह नया मोबाइल Apple A19 चिपसेट पर लाया गया है। यह 2नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 16-core Neural Engine लगाया है। यह पावरफुल परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है। Apple का दावा है कि इस चिपसेट के चलते iPhone 17 में पावर एफिशियंट AI इंटरफेस मिलेगा। इसके साथ ही परफॉर्मेंस इम्प्रूव होगी और मेमोरी बैंडविड्थ बढ़ेगी।

लगे हाथ बताते चलें कि अभी तक जहां 128GB मेमोरी से आईफोन के बेस वेरिएंट की शुरुआत होती थी। वहीं नए iPhone 17 के बेस मॉडल में 128GB Storage मिलेगी। यह एप्पल मोबाइल iOS 26 के सा​थ पेश हुआ है जो ढ़ेरों एडवांस फीचर्स से लैस है। नए आईओएस के साथ डेली टॉस्क आसान होंगे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते फोटोज, वॉलपेपर व विजेट्स एक्सपीरियंस के साथ ही डाटा सिक्योरिटी भी मजबूत रहेगी।

Apple iPhone 17 को 6.3-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर पिल शेप्ड पंच-होल Dynamic Island लगाई गई है जिसका साइज पहले से भी कम कर दिया गया है। यह ट्रूटोन ProMotion स्क्रीन है जिसपर 460ppi 2556 x 1179 रेजोल्यूशन प्राप्त होती है।

आईफोन 17 की डिस्प्ले रात के अंधेरे में मिनिमम 1निट ब्राइटनेस पर आ सकती है जो आंखों को नुकसान से बचाने में मदद करेगी। वहीं आउटडोर विजिबिलिटी के लिए इसमें 3000निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रॉलिंग को स्मूथ बनाने के लिए आईफोन 17 की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

Apple के फोन अपने कैमरा के चलते हमेशा ही चर्चाओं में छाए रहे हैं। नए आईफोन 17 के साथ ही लोगों को यही उमीद है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 48MP Fusion कैमरा दिया गया है जो एफ/1.6 अपर्चर और 26mm फोकल लेंथ के साथ काम करता है। इस लेंस को Sensor-shift OIS तकनीक से लैस किया गया है।

इसके साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.6 अपर्चर और 52mm फोकल लेंथ वाला 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर लगाया गया है। यह 2x Telephoto लेंस है। सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने या रील्स बनाने के लिए iPhone 17 में 18MP ‘सेंटर स्टेज सेल्फी सेंसर’ लगाया गया है। यह कैमरा सेंसर फ्रेम के हिसाब से फोटो आस्पेक्ट रेश्यो बदल लेता है परफेक्ट सेल्फी खींचने में मदद करता है।

एप्पल अपने फोन लॉन्च करते वक्त कभी भी आईफोंस की एमएएच बैटरी पावर की जानकारी नहीं देती है। इस बार iPhone 17 के साथ भी यही हुआ है। कंपनी ने बैटरी की क्षमता तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि यह मोबाइल फुल चार्ज करने के बाद पिछले वाले iPhone 16 की तुलना में 8 घंटे अधिक चल सकता है। वहीं साथ ही कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर लगाने से ही यह 8 घंटे का बैकअप देने लायक चार्ज हो सकता है।