IPL 2025 ticket book कैसे करें, जानें प्राइस और मैच डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/03/IPL-2025-ticket-bookinhg.jpg

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है। वहीं, क्रिकेट महाकुंभ से पहले बीसीसीआाई सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसकी जानकारी आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं। वहीं, आपको बता दें कि मैच का शुरुआती मुकाबला जहां 22 मार्च को नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे दिन 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स दोपहर में टकराएंगी। वहीं शाम में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे। अगर आप IPL 2025 के लिए टिकट बुकिंग करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया आसान है। IPL 2025 match के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग (online tickets booking) करना चाहते हैं आइए आगे जानते हैं कि टिकट बुक कैसे कर सकते हैं।

India Premier League 2025 (IPL 2025)

TATA IPL की शुरुआत 22 मार्च, 2025
फाइनल 3 जून 2025
आईपीएल सीजन 18वां
लीग मैचों की कुल संख्या 74
टीमों की संख्या 10
फाइनल मैच कहां होगा कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम

IPL 2025 टिकट की बुकिंग शुरू

TATA IPL 2025 के आधिकारिक टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इस साल भी BookMyShow को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है। फैंस BookMyShow के अलावा Paytm Insider और आधिकारिक आईपीएल टीम वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, RCB ने TicketGenie के साथ साझेदारी की है, जिससे वे अपने आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से टिकट बेचेंगे।

TATA IPL टीमें और उनके टिकटिंग पार्टनर

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – Paytm Insider
  2. मुंबई इंडियंस (MI) – BookMyShow
  3. गुजरात टाइटंस (GT) – Paytm Insider
  4. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – BookMyShow
  5. राजस्थान रॉयल्स (RR) – BookMyShow
  6. पंजाब किंग्स (PBKS) – Paytm Insider
  7. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – Paytm Insider
  8. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – BookMyShow
  9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – TicketGenie
  10. दिल्ली कैपिटल्स (DC) – Paytm Insider (अब तक होम मैच टिकट जारी नहीं किए गए हैं)

TATA IPL 2025 के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

TATA IPL 2025 के टिकट ऑनलाइन खरीदना बहुत आसान है। नीचे आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है।

स्टेप 1- सबसे पहले BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie या आईपीएल टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

स्टेप 2- इसके बाद मैच और वेन्यू को सिलेक्ट करें।
स्टेप 3- इसके बाद और फिर सीट कैटेगरी चुनें। सीट कैटेगरी  के तौर पर आपको तीन विकल्प: जनरल, मिड-रेंज, प्रीमियम, और वीआईपी मिलेंगे।
स्टेप 4- सीट सिलेक्ट करने के बाद आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या वॉलेट से पेमेंट करनी होगी।
स्टेप 5- सफल भुगतान के बाद, आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से बुकिंग डिटेल्स प्राप्त होंगी।

TATA IPL ऑफलाइन टिकट ऐसे खरीदें

अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो स्टेडियमों के बाहर काउंटर से या अधिकृत बिक्री केंद्रों से टिकट ले सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले नजदीकी स्टेडियम या अधिकृत आउटलेट पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद वहां मौजूद टिकट काउंटर पर प्रतिनिधी अपने पहचान पत्र जैसे कि आधार, पैन कार्ड या पासपोर्ट दिखाएं।
स्टेप 4- फिर आप नकद, कार्ड या डिजिटल वॉलेट से भुगतान कर अपनी पसंद की सीट ले सकते हैं।

TATA IPL 2025 Ticket प्राइस

टिकट की कीमतें टीम, वेन्यू और मैच स्टेज के आधार पर अलग-अलग होती हैं। यहां एक अनुमानित प्राइस रेंज दी गई है।

IPL 2025 टीम और आधिकारिक वेबसाइट 

आईपीएल 2025 टीम आधिकारिक वेबसाइट
Mumbai Indians https://www.mumbaiindians.com/
Kolkata Knights https://www.kkr.in/
Chennai Super Kings (CSK) https://www.chennaisuperkings.com/
Punjab Kings https://www.punjabkingsipl.in/
Delhi Capitals https://www.delhicapitals.in/
Rajasthan Royals https://www.rajasthanroyals.com/
Sunrisers Hyderabad https://www.sunrisershyderabad.in/
Lucknow Super Giants https://www.lucknowsupergiants.in/
Royal Challengers Bangalore https://www.royalchallengers.com/
Gujarat Titans https://www.gujarattitansipl.com/

सवाल-जवाब

टाटा आईपीएल 2025 मैचों के लिए टिकटों की कीमत क्या होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के टिकटों की कीमत बैठने की कैटेगरी, मैच की लोकप्रियता और स्टेडियम पर निर्भर करती है। आमतौर पर टिकट की कीमतें 499 सौ रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक हो सकती हैं, जो आईपीएल फैंस को उनकी पसंद और बजट के आधार पर विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करती हैं।

कौन-सा शहर आईपीएल 2025 के पहले मैच की मेजबानी करेगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

मैं आईपीएल 2025 के मैच लाइव कैसे देख सकता हूं?

आईपीएल 2025 के मैचों को विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनलों, जियोहॉटस्टार ऐप जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं और आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

आईपीएल 2025 का प्रारूप क्या है?

आईपीएल 2025 एक राउंड-रॉबिन लीग प्रारूप का अनुसरण करता है जहां प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में हर दूसरी टीम के खिलाफ दो बार खेलती है। ग्रुप चरण से शीर्ष टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं, जिसमें क्वालीफायर मैच और एलिमिनेटर शामिल होते हैं, जो फाइनल मैच तक पहुंचते हैं।

क्या मैं आईपीएल 2025 मैचों के टिकट ऑनलाइन खरीद सकता हूं?

हां, आईपीएल 2025 मैचों के टिकट अधिकृत टिकटिंग प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम इनसाइडर और बुकमायशो के माध्यम से या फिर सीधे आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। अधिक मांग के कारण पहले से टिकट बुक कर लें, तो बेहतर होगा।

आईपीएल 2025 की विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि क्या है?

आईपीएल 2025 की विजेता टीम की पुरस्कार राशि ₹20 करोड़ है। इसके अतिरिक्त, पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए कई अन्य नकद पुरस्कार और पुरस्कार भी हैं।