
पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar पर अब आईपीएल मुफ्त में नहीं देखा जा सकेगा। जी हां! यह खबर करोड़ों आईपीएल प्रशंसकों के लिए झटका हो सकती है, लेकिन यही सच्चाई है। दो वर्षों तक मुफ्त स्ट्रीमिंग की सुविधा देने के बाद, अब Reliance Jio मोबाइल और टीवी पर IPL मैच देखने के लिए शुल्क वसूलेगी। कंपनी ने इसके लिए नए प्लान की घोषणा कर दी है। 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 का पूरा शेड्यूल आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
मोबाइल और TV पर IPL मैच नहीं रहा फ्री
जियो पहले जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म से आईपीएल मैच को मोबाइल और टीवी पर स्ट्रीम करता था जहां यूजर्स फ्री में आईपीएल मैच देख सकते थे। परंतु 14 फरवरी 2025 को जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय हो गया और हॉटस्टार को खत्म कर JioHotStar नाम से नए प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी। अब आईपीएल के मैच इसी प्लेटफॉर्म से स्ट्रीम होने हैं। इस विलय की घोषणा के बाद JioCinema ऐप को भी JioHotStar ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया गया। यानी कि अब आप JioCInema ऐप को खोलेंगे तो भी JioHotStar ऐप शुरू होगा।
इसके बाद सोमवार, 17 मार्च 2025 को रिलायंस जियो ने घोषणा की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए शुल्क लेगा। यानी भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले खेल आयोजन की स्ट्रीम अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा। इसके साथ ही कंपनी ने नए प्लान की भी घोषणा कर दी है।

IPL 2025 के लिए Jio के नए प्लान
IPL के लिए Jioi की ओर से तीन प्रीपेड प्लान्स में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इन तीनों प्लान की डिटेल आप नीचे देख सकते हैं।
- 949 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में कंपनी की ओर से 84 दिन की वैधता, 2GB डेली डाटा, JioHotstar के 2 ओटीटी का सब्सक्रिप्श दिया जा रहा है।
- 100 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में कंपनी 90 दिन की वैधता और 5GB डाटा के साथ फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
- 195 रुपये वाला प्लान: रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ 15GB डाटा और फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
आपको याद दिला दें कि तीन साल पहले 2023 में जियोसिनेमा ने पांच साल के लिए IPL के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे थे। 2023 और 2024 में JioCinema ने अपने प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों का मुफ्त प्रसारण किया था। यानी उस समय एयरटेल, जियो, वीआई व बीएसएनएल यूजर्स सिर्फ अपने नंबर की मदद से लॉगइन कर फ्री में IPL देख सकते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। इस बार जियो और हॉटस्टार के विलय के बाद JioHotstar पर फ्री में आईपीएल का लाइव स्ट्रीम नहीं किया जा सकेगा।
Airtel, VI और BSNL यूजर्स नहीं देख पाएंगे फ्री में IPL
दो साल पहले Jio के पास IPL का OTT राइट्स आने के साथ ही कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए फ्री IPL की घोषणा कर दी थी, जहां JioCinema ऐप के माध्यम से सिर्फ Jio यूजर्स ही नहीं बल्कि Airtel, VI और BSNL सहित सभी यूजर्स फ्री में IPL मैच देख सकते थे। परंतु डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ विलय के बाद अब Airtel, VI और BSNL यूजर फ्री में पूरा आईपीएल नहीं देख पाएंगे। उन्हें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा। फिलहाल इन यूजर्स के लिए महीना में कुछ घंटे ही फ्री में IPL उपलब्ध होगा। हालांकि जियो यूजर्स के लिए कंपनी ने खास प्लान पेश किया है।
IPL के लिए जियो यूजर्स को खास तोहफा
जियो ने हाल ही में घोषणा की है कि यदि कोई नया जियो सिम कनेक्शन लेता है और 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करता है, तो वह जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 का मुफ्त आनंद उठा सकेगा। इसके अलावा, मौजूदा जियो ग्राहक भी कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इस विशेष ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे वे सिर्फ IPL 2025 ही नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही जो यूजर्स पहले ही रिचार्ज कर चुके हैं, वे केवल 100 रुपये का एड-ऑन पैक लेकर जियोहॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल 2025 देख सकते हैं, जिसमें 90 दिन वैधता और 5GB डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि यह ऑफर पूरे 90 दिनों के लिए वैध रहेगा, जिससे यूजर्स एक ही बार रिचार्ज कर पूरे आईपीएल 2025 सीजन का आनंद ले सकेंगे।
इसके अलावा जियो अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट और मनोरंजन अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन दे रही है। इस ट्रायल के तहत उपयोगकर्ताओं को 800 से अधिक टीवी चैनलों, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे अपने घर पर ही एक शानदार एंटरटेनमेंट अनुभव का आनंद उठा सकेंगे।
22 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शु्रुआत 22 मार्च शानिवार को हो रही है। इस बार लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन यानी 22 मार्च को नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे दिन 23 मार्च रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स दोपहर में टकराएंगी। वहीं शाम में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे।
Jio ने दो साल फ्री दिखाया IPL
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में जियोसिनेमा ने पांच साल के लिए IPL के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे थे। 2023 और 2024 में JioCinema ने अपने प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों का मुफ्त प्रसारण किया था। लेकिन अब कंपनी हाइब्रिड मॉडल अपनाने जा रही है, जहां कुछ हद तक मुफ्त कंटेंट उपलब्ध रहेगा, उसके बाद दर्शकों को सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।











