iQOO 12 में मिल सकता है ओमनी विजन कैमरा, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon
Highlights

  • स्मार्टफोन में ओमनी विजन 50MP लेंस दिया जा सकता है।
  • इसमें 16 जीबी रैम +512 जीबी तक स्टोरेज होने की उम्मीद है।
  • यह मोबाइल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस हो सकता है।

iQOO अपनी नंबर सीरीज में एक नया फोन जोड़ने वाला है जिसकी एंट्री आने वाले कुछ महीनों में iQOO 12 नाम से हो सकती है। बता दें कि इस डिवाइस को सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश किया जाएगा। जिसके बाद अन्य बाजारों में भी लॉन्च संभव है। वहीं, फिलहाल स्मार्टफोन के बेहतरीन कैमरा स्पेसिफिकेशन की डिटेल लीक में सामने आई है। आइए, आगे आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

iQOO 12 कैमरा डिटेल (लीक)

फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की डिटेल को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर किया गया है।

  • बताया गया है कि नया स्मार्टफोन ओमनी विजन 50 मेगापिक्सल OV50H प्राइमरी कैमरा लेंस से लैस होगा।
  • इस कैमरा में यूजर्स को सेंसर साइज 1 या 1.28 इंच का मिलेगा। जिसमें पिक्सल करीब 1.2 माइक्रोमीटर के होंगे।
  • बता दें कि यह कैमरा डिटेल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 में भी सामने आई थी।

iqoo-11s-specifications-leak-may-come-with-dedicated-display-chip

iQOO 12 लॉन्च टाइमलाइन

फिलहाल कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 12 को लॉन्च करने की डेट नहीं बताई है, लेकिन लीक के अनुसार यह आने वाले नवंबर या दिसंबर के महीने में बाजार में आ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे लेकर जल्द ही लॉन्च डेट शेयर कर सकती है।

iQOO 12 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • Snapdragon 8 Gen 3 processor
  • 50 MP Rear Camera
  • 16GB RAM+512GB storage
  • 100W 5000mAh Battery

डिस्प्ले: iQOO 12 में फ्लैट AMOLED पैनल का स्पोर्ट मिल सकता है। इसमें दमदार 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
प्रोसेसर: फोन में यूजर्स को अक्टूबर में लॉन्च होने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। यानी कि इसमें बेहद तगड़ा परफॉरमेंस मिलेगा।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है।
बैटरी: iQOO 12 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का ओमनी विज़न OV50H प्राइमरी सेंसर मिल सकता है।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड पर बेस्ड रखा जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here