फ्लैगशिप फोन iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें क्या मिलेगा खास

Join Us icon
Highlights

  • iQOO 12 सीरीज नवंबर या दिसंबर में पेश हो सकती है।
  • इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro मॉडल आ सकते हैं।
  • दोनों मोबइल्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिस सकता है।

आईक्यूओओ मार्केट में अपनी iQOO 12 फ्लैगशिप सीरीज पेश कर सकता है। इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो स्मार्टफोन आने की बात सामने आई है। जहां इससे पहले सामान्य मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की डिटेल मिली थी। वहीं, अब प्रो मॉडल के लीक में स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है। आइए, आगे इस श्रंखला के संभावित लॉन्च टाइम और फीचर्स की डिटेल जानते हैं।

iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

iQOO 12 Pro स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर स्पेसिफिकेशन की डिटेल पेश की है।

  • फोन के डिस्प्ले को लेकर बताया गया है कि iQOO 12 Pro में कंपनी नई टेक्नोलॉजी वाला E7 एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। फोन में कर्व्ड एज के साथ यह स्क्रीन प्रदान की जा सकती है।
  • तगड़े यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • सुरक्षा के लिए गुडिक्स द्वारा निर्मित अल्ट्रासोनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • यह भी बताया गया है कि डिवाइस IP68 रेटिंग से लैस रखा जा सकता है। यानी कि मोबाइल पर पानी और धूल लगने से होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।
  • इसके अलावा लीक में कहा गया है कि अन्य स्पेसिफिकेशन दोनों मॉडल के सामान रखे जा सकते हैं।

iQOO 12 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

iQOO 12 के बारे में बताया गया है कि यह नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि iQOO 12 Pro मॉडल दिसंबर में आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि दोनों मोबाइल्स तगड़े क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इस चिपसेट को लेकर बता दें कि यह आने वाले 24 अक्टूबर को पेश होने वाला है।

iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: iQOO 12 Pro में कर्व एज के साथ E7 AMOLED पैनल मिलने की बात सामने आई है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में यूजर्स को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए iQOO 12 Pro में 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में इस मोबाइल में 200W या 120W फास्ट चार्जिंग और 5,400mAh बैटरी दी जा सकती है।
  • कैमरा: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह डिवाइस फ्लैगशिप-ग्रेड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 4.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here