फ्लैगशिप फोन iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें क्या मिलेगा खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/10/iQOO-12-Pro-Specifications-revealed-in-leaked-know-details.jpg
Highlights

आईक्यूओओ मार्केट में अपनी iQOO 12 फ्लैगशिप सीरीज पेश कर सकता है। इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो स्मार्टफोन आने की बात सामने आई है। जहां इससे पहले सामान्य मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की डिटेल मिली थी। वहीं, अब प्रो मॉडल के लीक में स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है। आइए, आगे इस श्रंखला के संभावित लॉन्च टाइम और फीचर्स की डिटेल जानते हैं।

iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

iQOO 12 Pro स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर स्पेसिफिकेशन की डिटेल पेश की है।

iQOO 12 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

iQOO 12 के बारे में बताया गया है कि यह नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि iQOO 12 Pro मॉडल दिसंबर में आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि दोनों मोबाइल्स तगड़े क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इस चिपसेट को लेकर बता दें कि यह आने वाले 24 अक्टूबर को पेश होने वाला है।

iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)