
iQOO आने वाले कुछ ही महीनों में अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें कंपनी नया नंबर 12 जोड़ सकती है। जिसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो स्मार्टफोन बाजार में आने की उम्मीद है। हालांकि ब्रांड की ओर से ऐलान होना बाकी है, लेकिन इस श्रृंखला के दोनों डिवाइस को लेकर लीक स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। आइए, आगे मोबाइल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO 12 सीरीज के (लीक)
प्रमुख टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोंस की डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों में लगभग एक समान फीचर होंगे लेकिन प्रो वैरियंट का कैमरा और बैटरी ज्यादा तगड़ी रखी जा सकती है। वहीं, इस लीक में प्रो मॉडल के ज्यादा स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।
iQOO 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: iQOO 12 Pro में सैमसंग E7 AMOLED 2K रिजॉल्यूशन वाला 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर अभी बाजार में नहीं है इसकी एंट्री अक्टूबर में होने वाली है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 जीपीयू दिया जा सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में iQOO 12 Pro में 24GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
- कैमरा: प्रो मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें ओमनविज़न OV64B 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम लेंस,ओमनीविज़न OV50H 50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस लगाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य एक और लेंस और सेल्फी कैमरा से जुड़ी डिटेल नहीं मिली है।
- बैटरी: iQOO प्रो मॉडल को 5,000mAh की बैटरी के साथ 200-वाट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। जबकि सामान्य मॉडल में 100W चार्जिंग मिल सकती है।
- ओएस: iQOO 12 सीरीज फोन एंड्रॉइड 13 आधारित ओरिजिन ओएस 4.0 के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।










