
दमदार स्मार्टफोन बनाने के मामले में iQOO कंपनी पिछले कुछ समय से काफी सक्रिय हो गई है। हाल ही में iQOO 11S डिवाइस तगड़े फीचर्स के साथ चीन में आया था। वहीं, अब कंपनी अपनी नंबर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए iQOO 12 लाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस और भी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स के साथ आ सकता है। आइए, आगे लीक रिपोर्ट में सामने आई डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं।
iQOO 12 5G
iQOO 12 को लेकर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा जानकारी सामने आई है। यह भी बताया गया है कि डिवाइस सबसे पहले घरेलू हजार चीन में एंट्री लेगा, इसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह इसी साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है।
iQOO 12 स्पेसिफिकेशंस (लीक)
डिस्प्ले: iQOO 12 के डिस्प्ले फीचर की बात करें तो इसका साइज पता नहीं चला है लेकिन यह डिवाइस 2K रिजॉल्यूशन वाले एमोलेड डिस्पले के साथ आ सकता है। इसमें 144hz रिफ्रेश रेट और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिल सकता है।
प्रोसेसर: लीक के अनुसार इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। बता दें कि यह प्रोसेसर अभी बाजार में नहीं आया है। इसका लॉन्च आने वाले अक्टूबर के महीने में होने वाला है। यह इंडस्ट्री का बेस्ट और सबसे तगड़ा प्रोसेसर हो सकता है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि लॉन्च के वक्त अन्य मॉडल भी सामने आ सकते हैं।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO का नया डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस रखा जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, अन्य कैमरा लेंस और सेल्फी कैमरा के बारे में डिटेल अभी नहीं मिली है।
बैटरी: बैटरी की बात करें तो नया मोबाइल 4700 या 5000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला हो सकता है।
कनेक्टिविटी: डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई और अन्य बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे।
ओएस: स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर आधारित हो सकता है।









