iQOO 13 की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, देखें लाइव इमेज लीक

Join Us icon

आईक्यू ब्रांड अपने iQOO 13 मोबाइल को iQOO 12 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पेश होने की तारीख शेयर नहीं की है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी चीन में लॉन्च डेट और लाइव इमेज सहित अन्य प्रमुख स्पेक्स भी सामने सामने आए हैं। आइए, आगे तमाम जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट और चिपसेट डिटेल्स (लीक)

  • टिपस्टर योगेश बरार के हवाले से स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि iQOO 13 को इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद 5 दिसंबर को भारत में फोन की एंट्री होगी।
  • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस होगा। जो संभवतः स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC का नया नाम माना जा रहा है।

iQOO 13 लाइव इमेज (लीक)

  • पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट में फ्रंट पैनल के डिजाइन के बारे में बताया गया था। वहीं, वीबो प्लेटफार्म पर टिपस्टर DCS द्वारा पोस्ट की गई iQOO 13 की लाइव इमेज में बैक पैनल को हाइलाइट किया गया है।
  • लाइव इमेज से पता चलता है कि फोन का रियर पैनल iQOO 12 जैसा ही है, लेकिन इसके रियर कैमरा पैनल पर स्पेशल इफेक्ट के लिए हेलो लाइट स्ट्रिप देखने को मिली है।

iQOO 13 Live Image (Leaked)

  • ब्रांड के एक एग्जीक्यूटिव गैलेंट वी ने कहा है कि इसमें विजिबल लाइट स्ट्रिप्स नहीं हैं, बल्कि एक अलग लाइटिंग तकनीक है।
  • बता दें कि लाइट और इसके बारे में अधिक जानकारी फोन के इसी महीने के अंत तक चीन में आधिकारिक होने पर सामने आएगी।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2K BOE तकनीक वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • चिपसेट: जैसा कि ऊपर बताया गया है आगामी हैंडसेट में संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है। यह पूर्व में आए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का अपग्रेड बन सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • रियर कैमरा: iQOO 13 में रियर पैनल पर 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP Sony IMX826 टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी और चार्जिंग: आगामी आईक्यू फ्लैगशिप में 6,150mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं, चार्जिंग के लिए 100W फास्ट सपोर्ट मिल सकता है।
  • अन्य: फोन की थिकनेस 8.1 मिमी रखी जा सकती है। जबकि सुरक्षा के लिए मोबाइल IP68 रेटिंग वाला हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here