
पिछले कुछ हफ्तों सेiQOO 13 को होम मार्केट चीन में टीज किया जा रहा है। वहीं, आज पहली बार इसे इंडिया में भी नाम लिए बिना ब्रांड हेड ने टीज किया है। आपको कि सबसे पहले मोबाइल चीन में इसी महीने लॉन्च होगा। हालांकि अभी लॉन्च डेट आना बाकि है इससे पहले भारतीय टीजर इसके जल्द आने की उम्मीद जगा रहा है। खास बात यह है कि स्पेक्स डिटेल्स भी कंफर्म हुई हैं। आइए, आगे ताजा जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
iQOO 13 भारतीय लॉन्च टीज
- सोशल मीडिया साइट एक्स पर iQOO 13 को लेकर टीजर सामने आया है। जिसमें iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक पोस्ट शेयर किया है।
- आप नीचे देख सकते हैं कि पोस्ट में इंडिया में iQOO 13 के लॉन्च का संकेत दिया गया है।
- टीजर में फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन “रेडी फॉर द नेक्स्ट?” लिखा है। जिससे संकेत साफ है कि iQOO 13 जल्द आएगा।
- बता दें कि पूर्व रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने की बात सामने आई थी।। हालांकि इस पोस्ट के आने से इसके और भी जल्दी लॉन्च होने की संभावना है।
Any guesses? #iQOO pic.twitter.com/V6W3JkWBty
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 21, 2024
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म)
ब्रांड ने चीन में लॉन्च से पहले iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म किए हैं।
स्क्रीन: कंफर्म हुआ है कि iQOO 13 में BOE का नया Q10 पैनल होगा। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
प्रोसेसर: आईक्यू के आगामी फ्लैगशिप फोन में क्वॉलकॉम का तगड़ा Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर को सेल्फ डेवलप्ड गेमिंग चिप Q2 के साथ जोड़ा जाएगा। जो पीसी-लेवल के 2K सुपर-रिजॉल्यूशन और 144FPS गेमिंग का सपोर्ट देगा।
रैम और स्टोरेज: फोन 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा।
बैटरी और चार्जिंग: बैटरी के मामले में कंफर्म हुआ है कि iQOO 13 में 6150mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक के अनुसार कैमरों के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस हो सकता है। फोन में धूल और पानी से बचाव वाली IP68 रेटिंग मिल सकती है। इसमें अतिरिक्त स्टाइल के लिए मेटल फ्रेम और “हेलो” लाइट स्ट्रिप दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO 13 एंड्राइड 15 आधारित ओरिजिनओएस 5 पर बेस्ड रखा जा सकता है।










