
iQOO 13 के रूप में इस कंपनी ने अपना सबसे ताकतवर स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था। यह मोबाइल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लाया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई नंबर सीरीज पर काम शुरू कर चुकी है जिसके तहत iQOO 14 और iQOO 14 Pro लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल ब्रांड की ओर से तो आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ताजा लीक में आइकू 14 प्रो की डिटेल्स सामने आ गई है।
iQOO 14 Pro की जानकारी
लीक में हालांकि फोन की हार्डवेयर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन उपरोक्त दोनों पोस्ट इसी ओर इशारा करती है कि आइकू ब्रांड अपनी नई नंबर सीरीज में 14 Pro मॉडल ला सकता है और इसे इस साल 2025 के अंत तक नए Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
याद दिला दें कि इस बार कंपनी सिर्फ iQOO 13 ही लेकर आई है तथा इसका कोई ‘प्रो’ मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। इससे पहली वाली जेनरेशन में iQOO 12 और iQOO 12 Pro दोनों लाए गए थे तथा अब नेक्स्ट जेनरेशन में भी iQOO 14 के साथ इसका बड़ा मॉडल iQOO 14 Pro लाने की उम्मीद भी जाग रही है।
आइकू फोन में सैमसंग स्क्रीन
सामने आई जानकारी के अनुसार, iQOO 14 और iQOO 14 Pro में Samsung द्वारा सप्लाई की गई स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह दक्षिण कोरियाई कंपनी 2025 में स्मार्टफोन निर्माताओं को विभिन्न साइज के OLED पैनल सप्लाई करेगी। इनमें 1.5K OLED LTPO फ्लैट डिस्प्ले, 1.5K और 2K LTPO माइक्रो-क्वॉड-कर्व्ड पैनल भी शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि iQOO 13 और iQOO 12 सीरीज में चाइना की BOE और Visonox कंपनियों द्वारा सप्लाई किए गए OLED पैनल का उपयोग किया गया था। फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को बाजार तक आने में कुछ महीनों का समय लगने वाला है। तब तक आइकू 14 और 14 प्रो दोनों से जुड़े कई लीक्स सामने आएंगे।
See All Competitors
















