
iQOO 15 सीरीज में एक नया ‘Pro’ वैरियंट शामिल होने की उम्मीद है। यह iQOO की फ्लैगशिप सीरीज है, लेकिन अब तक कोई Pro मॉडल लॉन्च नहीं हुआ था। अफवाहों के मुताबिक, ब्रांड iQOO 15 के अलावा iQOO 15 Pro पर भी काम कर रहा है। यह फोन iQOO 13 का सक्सेसर होगा। जिसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था।
एक नई लीक में 15 Pro के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
iQOO 15 Pro डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- टिपस्टर Digital Chat Station ने एक आगामी फोन के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसे iQOO 15 Pro बताया जा रहा है।
- इस लीक के अनुसार, iQOO 15 Pro में 6.85-इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसे Samsung Display से सोर्स किया जा सकता है।
- इसके अलावा, फोन में LIPO (Low-Temperature Polycrystalline Oxide) तकनीक होने की उम्मीद है, जिससे पावर एफिशिएंसी और डिस्प्ले परफॉर्मेंस में सुधार होगा।
- एक अन्य टिपस्टर ने भी दावा किया है कि iQOO 15 Pro में 2K OLED पैनल होगा, जो आई प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
- अन्य फीचर्स में फ्लैट पैनल और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हो सकते हैं।
iQOO 15 Pro की डिटेल्स (संभावित)
iQOO 15 Pro में 7,000mAh की बैटरी हो सकती है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह सच होता है, तो यह iQOO स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। आगामी iQOO फ्लैगशिप में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी उम्मीद है। चूंकि यह iQOO 13 का सक्सेसर होगा इसलिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। iQOO 15 Pro के अक्टूबर-नवंबर 2025 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है।
चूंकि अभी यह शुरुआत मात्र है, इसलिए हमें जल्द ही iQOO 15 Pro के बारे में और जानकारी मिल सकती है। दिलचस्प बात यह है कि iQOO 15 को लेकर अभी तक कोई अफवाहें सामने नहीं आई हैं। यह फोन सीधे iQOO 13 का सक्सेसर होगा। ब्रांड के ’14’ नाम को छोड़ने की संभावना है, क्योंकि चीन में इस संख्या को अशुभ माना जाता है।
iQOO 13 को भारत में नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹54,999 थी। इसी को देखते हुए iQOO 15 सीरीज के भी भारत में लॉन्च होने की पूरी संभावना है।










