
iQOO ने आखिरकार अपने अगले नंबर सीरीज मोबाइल को नाम के साथ टीज कर दिया है। यह सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। जिसके बाद भारत सहित अन्य देशों में लाया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में इसे iQOO 14 कहा जा रहा था। वहीं, अब ब्रांड ने आधिकारिक पोस्टर में iQOO 15 नाम कंफर्म कर दिया है। इसका मतलब है iQOO 14 की जगह सीधा 15 आएगा। आइए, आगे अपकमिंग मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO 15 टीजर
कंपनी ने चीन में सोशल मीडिया चैनल्स पर पोस्टर शेयर करते हुए iQOO 15 सीरीज के लिए प्रमोशन अभियान शुरू किया है। इसके तहत ब्रांड ने “Experience Officer” भर्ती अभियान चलाया है। इस कैंपेन के जरिए चुने गए ग्राहकों को फोन के लॉन्च के बाद इसे एक्सपीरियंस करने की पेशकश की गई है। खास बात यह है कि इस नई पहल को 2025 ChinaJoy इवेंट से जोड़ा गया है, यानी आगामी iQOO 15 सीरीज पूर्व मॉडल से पहले आ सकती है। हालांकि, फोन को इस इवेंट में लाइव शोकेस नहीं किया जाएगा।
iQOO 15 लॉन्च टाइमलाइन (लीक)
1 अगस्त को ChinaJoy इवेंट के दौरान iQOO अपने बूथ पर लोकप्रिय गेम “Honor of Kings” के लिए 5v5 टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। इसमें मौके पर आठ टीमों को चुना जाएगा जो आपस में भेड़ेंगी। इसमें जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को फोन के लॉन्च के बाद मुफ्त में iQOO 15 दिया जाएगा। वहीं, लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो लीक के मुताबिक, iQOO 15 श्रृंखला चीन में अक्टूबर 2025 में आ सकती है। यह भी बताया गया है कि लाइनअप में बेस के साथ iQOO 15 Ultra भी आ सकता है।
iQOO 15 सीरीज स्पेसिफिकेशंस
अब तक आए आए लीक्स के अनुसार iQOO 15 सीरीज में पहले से कई दमदार फीचर्स हो सकते हैं।
- डिस्प्ले: फोन में में शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए 6.85-इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
- चिपसेट: परफॉर्मेंस के लिए iQOO 15 में अक्टूबर में ही लॉन्च होने वाला Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट लगाया जा सकता है। जो इस फोन को मार्केट में सबसे पावरफुल फ्लैगशिप्स बना सकता है।
- कैमरा: कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। जिसमें 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।
- बैटरी: फोन में 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलने की संभावना है, जिससे ग्राहकों को लंबा बैकअप दिया जा सकता है। वहीं, Ultra मॉडल में एक्टिव कूलिंग फैन और गेमिंग ट्रिगर बटन भी मिल सकते हैं। जिससे यह प्रोफेशनल गेमर्स के लिए खास डिवाइस बन सकता है।
- अन्य फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यही नहीं फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
iQOO 14 की जगह iQOO 15 क्यों
iQOO ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को iQOO 15 नाम दिया है। इसका प्रमुख कारण यह है कि एशियाई देशों में और खासकर चीन में “4” अंक को अशुभ माना जाता है। ब्रांड पहले भी इस पैटर्न को फॉलो कर चुका है और iQOO 3 के बाद सीधे iQOO 5 लेकर आया था। इसी तरह अब भी कंपनी 15 लेकर आ रही है। चलिए आगे पूर्व मॉडल iQOO 13 की खूबियां जानते हैं।
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: iQOO 13 में 6.82-इंच 2K (1440 x 3168 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स सामान्य ब्राइटनेस और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
- प्रोसेसर: iQOO 13 में कंपनी ने पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग हुआ है।
- कैमरा: फोन में रियर पैनल पर 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन Funtouch OS 15 (Android 15 आधारित) पर आया था। इसके साथ 4 साल के Android अपडेट्स, 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं।
- अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स के रूप में फोन में IP68/IP69 रेटिंग, अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi 7 और NFC जैसे कई फीचर्स हैं।
See All Competitors















