
iQOO 7 सीरीज के तहत दो डिवाइस – iQOO 7 और iQOO 7 Legend को अगस्त महीने में भारत में 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे ज्यादा शिप किए जाने वाले स्मार्टफोन बने हैं। इस बात की जानकारी काउंटरपॉइंट की टाटा रिपोर्ट में सामने आई है। याद दिला दें कि अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गए iQOO 7 सीरीज इस साल लॉन्च किए गए सबसे पावर-पैक और डायनेमिक स्मार्टफोन्स में से एक रहा है और इसने गेमिंग लवर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है।
iQOO 7 Legend और iQOO 7 : कीमत
iQOO ने भारत में iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को दो वेरिएंट और iQOO 7 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। iQOO 7 Legend स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 39,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं इसका टॉपएंड वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरोज के साथ 43,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme X7 Max 5G Vs iQOO 7 5G: जानें, प्रीमियम फीचर्स और कम कीमत में कौन सा फोन है बेस्ट
iQOO 7 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 31,990 रुपये में की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ 33,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 35,990 रुपये में पेश किया गया है।
iQoo 7 की स्पेसिफिकेशन
iQoo 7 में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले एमोलेड है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया है। फोन मे एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जो कि Sony IMX598 सेंसर है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। इसके अलावा थर्ड लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4400mAh की बैटरी है जो कि 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: iQOO 7 5G स्मार्टफोन भारत में नए अवतार में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां
iQoo 7 Legend की स्पेसिफिकेशन
iQoo 7 Legend में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन मे एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX598 सेंसर है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। तीसरा लेंस भी 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल सेल 4000mAh की बैटरी है जो कि 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।











