iQOO 7 होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 888 वाला स्मार्टफोन, ये होगा प्राइस?

Join Us icon
iQOO Z5 India Launch soon September sale specs price sale
iQOO 7

भारत में iQOO 3 के लॉन्च हुए करीब एक साल समय हो गया है। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने देश में एक और स्मार्टफोन लाने का फैसला कर लिया है। iQOO इंडिया के निदेशक गगन अरोड़ा के साथ ही कंपनी काफी समय से नए-नए टीज़र शेयर कर रही है, जिससे लग रहा है कि कंपनी इंडिया iQOO 7 को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, भारत में OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च होने पर iQOO ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की कीमत को लेकर एक ट्विट किया है, जिससे साफ हो गया है कि फोन OnePlus 9 से बेहद सस्ता होगा।

iQOO 7 का इंडियन प्राइस

iQOO 7 की भारतीय कीमत 39,990 रुपये हो सकती है। हालांकि, उस कीमत पर भी, iQOO 7 OnePlus 9 5G से लगभग 10,000 रुपये सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। 40 हजार रुपए से कम कीमत में आने के बाद iQOO 7 भारत में सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 888-पावर्ड स्मार्टफोन होगा। हालांकि, भारत में iQOO 7 लॉन्च की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि iQOO 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसे भी पढ़ें: सस्ता 5G फोन iQOO U3x हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम से है लैस

iQOO 7 की लॉन्च डेट

बता दें कि कुछ ही समय पहले टिप्सटर देबयान रॉय ने ट्वीट कर दावा किया था कि iQOO 7 को भारत में मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही देबयान ने ये भी जानकारी दी थी कि कंपनी अप्रैल में भारत में दो और फोन लॉन्च करेगी।

iQOO 7 की स्पेसिफिकेशन

आईक्यू 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए हम इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं। फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 है। इसे भी पढ़ें: 5G की ताकत और 12GB रैम के साथ iQOO Neo 5 ने की एंट्री, जानें फुल डिटेल
vivo iqoo 7 5g phone to launch in india in march with snapdragon 888 soc 12gb ram

वहीं, फोटोग्राफी के लिए iQOO 7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही पोर्ट्रेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए आईक्यू 7 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आईक्यू 7 स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी (SA/NSA) और 4जी वोएलटीई दोनों नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम है। यह एक डुअल सिम फोन है जो ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए फोन में 120वॉट अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग टेकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here