
iQOO ने चीन में आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 के लॉन्च को कंफर्म पहले ही कर दिया है। वहीं, अब खबर है कि एक और मॉडल iQOO Neo 11 भी आ सकता है। इसके भी अक्टूबर में लॉन्च होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि ब्रांड इस पर Neo 11 Pro मॉडल को स्किप कर सिर्फ बेस मॉडल ला सकता है। इसे लेकर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं। आइए, आगे लीक खूबियों को विस्तार से जानते हैं।
लीक स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO Neo 11 में 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर हाई रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद की जा सकती है। परफॉरमेंस की बात करें तो बताया गया है कि Neo 11 अब तक के सबसे बेस्ट और तेज चिपसेट Snapdragon 8 Elite के साथ एंट्री ले सकता है।
फोन में मजबूत मेटल फ्रेम, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की बात सामने आई है। फोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटेड बॉडी प्रदान की जा सकती है।
पावर बैकअप के लिए iQOO Neo 11 में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। डिवाइस में Monster सुपर कोर इंजन भी दिया जा सकता है जो iQOO 15 में भी मिलने वाला है। जिससे फोन फ्लैगशिप अनुभव प्रदान कर सकता है।
कीमत की आधिकारिक जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टिपस्टर के अनुसार आगामी iQOO Neo 11 का प्राइस लगभग 2,500 युआन यानी इंडियन करेंसी के अनुसार करीब 32,000 रुपये रह सकता है। यह इसके बेस मॉडल के लिए रखा जा सकता है। जबकि अन्य मॉडल्स और महंगे भी हो सकते हैं।
जिस तरह के स्पेसिफिकेशंस और कीमत अब तक सामने आई हैं लग रहा है कि iQOO Neo 11 आने वाले मॉडल Redmi K90, बाजार में मौजूद OnePlus 13 और अपकमिंग Realme GT 8 से मुकाबला कर सकता है। इन सभी मोबाइल्स में भी हाई-एंड डिस्प्ले, दमदार बैटरी और फ्लैगशिप लेवल अनुभव मिल सकता है। हालांकि असल टक्कर का अंदाजा फोन के बाजार में आने के बाद ही पता चल पाएगा। जिसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
iQOO Neo 11 उन ग्राहकों के लिए बढ़िया हो सकता है जो फ्लैगशिप परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत के बजाए थोड़ा कम दाम लगाना चाहते हैं। यदि आप भी आने वाले समय में नया डिवाइस लेने का मन बना रहे हैं तो आप Neo 11 का इंतजार कर सकते हैं। हम आपको आगे भी इससे जुड़े अपडेट देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें। (सोर्स)










