होल-पंच डिजाइन के साथ आएगा iQoo Neo 3, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक

Join Us icon

iQOO इस महीने अपने नए फोन iQoo Neo 3 को 23 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी इस साल फरवरी में भारतीय बाजार में iQOO 3 फोन को पेश किया था जो कि 4G और 5G दो मॉडल्स में आया था। वहीं, अब कंपनी आइक्यू 3 को पेश करने वाली है। हालांकि, यह फोन कंपनी अपनी घरेलू मार्केट चीन में पेश करेगी।

लॉन्च से पहले फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं, जिसमें डिसप्ले और चिपसेट की जानकारी शामिल है। वहीं, अभ फोन के डिजाइन की जानकारी देते हुए कंपनी ने एक ऑफिशियल वीडियो जारी किया है, जिसमें डिवाइस के फ्रंट का डिजाइन साफ दिखाई दिया है। इसके अलावा एक रिपोर्ट में फोन की कीमत भी लीक हुई है।

दरअसल, iQoo ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर 34 सेकेंड का टीज़र वीडियो शेयर किया है। इससे पता चला है कि फोन में होल-पंच डिसप्ले होगा वहीं, निचले हिस्से पर काफी पतले बेजल होंगे। साथ ही वीबो पर दूसरे पोस्ट में एक लीकस्टर ने दावा किया है कि iQoo Neo 3 की कीमत CNY 2,998 (लगभग 32,00 रुपए) से शुरू होगी।

iqoo-neo-3-price
आईक्यू नियो 3 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें कई तरह की जानकारियां मिली है। पिछले कुछ दिनों पहले ही वीबो पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि आईक्यू नियो 3 को कंपनी की ओर से 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यदि ऐसा होता है कि iQOO Neo 3 ब्रांड का पहला फोन होगा जो यह रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा iQOO Neo 3 एंडरॉयड 10 पर पेश किया जा सकता है जो कि वीवो के यूजर इंटरफेस फनटच ओएस पर काम करेगा। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए इस
फोन में क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में बताया गया था कि iQOO Neo 3 बाजार में V1981A मॉडल नंबर के साथ एंट्री लेगा। वहीं इस फोन में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात इस लीक में सामने आई थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here