8,999 रुपये में मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, देखें पूरी डील

Join Us icon

Amazon ने अपने Great Indian Festival Sale का ऑफिशियल टीजर पोस्टर जारी किया है। जिसमें 12 से 17 सितंबर तक हर दिन अलग-अलग स्मार्टफोन ब्रांड्स के डील्स रिवील किए जाएंगे। आज यानी 12 सितंबर को iQOO ब्रांड की बारी है और इसी दौरान हमें यह जानकारी मिली है कि कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G सेल में जबरदस्त ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। जिसकी मदद से आप इसे सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। आइए, आगे पूरी डील को विस्तार से जानते हैं।

इस फेस्टिव सेल में iQOO Z10 Lite 5G को सिर्फ 8,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके सभी तीन वेरिएंट्स पर 1,000 का फ्लैट डिस्काउंट देगी। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन को बेचकर करीब 10,000 रुपये से ज्यादा तक का ऑफ मिल सकता है। यह एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन खरीदने के लिए EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। वहीं, अगर ग्राहक Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें 5% कैशबैक भी मिल जाएगा।

सेल की शुरुआत 22 सितंबर से Prime Members के लिए होगी। जबकि 23 सितंबर से यह सभी ग्राहकों के लिए लाइव की जाएगी।

प्राइस की बात करें तो iQOO Z10 Lite 5G को कंपनी ने 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। इसके साथ 4GB RAM + 128GB स्टोरेज 9,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं। हालांकि डिस्काउंट के बाद प्राइस आपको बेस वैरियंट के लिए मात्र 8,999 ही देना होगा। जबकि टॉप मॉडल 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6GB RAM वैरियंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में मिल जाएगा।

अब बात करें iQOO Z10 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 6.74-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का है। यह स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले में 1000निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। जिससे धूप में भी कंटेंट देखने का अनुभव अच्छा रह सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जो 6nm आर्किटेक्चर पर बना है और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर बेस्ड है। हमारी AnTuTu टेस्टिंग में फोन ने 4,25,577 का स्कोर हासिल किया है जो इसकी परफॉर्मेंस को मजबूत साबित करता है।

मेमोरी की बात करें तो यह फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है। इसमें 8GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है, जिससे कुल मेमोरी 16GB तक दे सकता है। फोन में UFS 2.2 तकनीक पर आधारित 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी Sony सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है इसे चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। टेस्टिंग में इस बैटरी ने 16 घंटे 52 मिनट तक का बैकअप दिया है और कंपनी का दावा है कि यह 5 साल तक बैटरी हेल्थ को बनाए रख सकता है।

iQOO Z10 Lite 5G specifications confirmed ahead of launch and price range revealed

कंपटीशन की बात करें तो इस प्राइस सेगमेंट में iQOO Z10 Lite 5G का मुकाबला Redmi 14C, Tecno Spark Go 5G और Samsung Galaxy M06 5G जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इन डिवाइसों में भी 5जी सपोर्ट, बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि iQOO Z10 Lite अपनी कीमत और दमदार बैटरी व परफॉरमेंस के साथ थोड़ा आगे रह सकता है।

अगर आप सस्ते में 5जी स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके लिए बड़ी बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और परफॉरमेंस बड़ी बातें हैं तो iQOO Z10 Lite 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके साथ मिलने वाले डिस्काउंट, एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर्स इसे और भी ज्यादा किफायती बना रहे हैं। उम्मीद करते हैं आप इस डील का फायदा लेंगे। हमारे साथ ऐसी ही और खबरों के लिए जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here