भारत में iQOO Z10R स्मार्टफोन का लॉन्च हुआ कंफर्म, देखें टीजर और खूबियां

Join Us icon
Highlights

  • iQOO Z10R प्रीमियम डिजाइन के साथ जल्द पेश होगा।
  • इसमें 6.77-इंच क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है।
  • यह 6,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग में आ सकता है।

iQOO एक बार फिर अपनी iQOO Z10 सीरीज का विस्तार कर रहा है इसके तहत नया मोबाइल iQOO Z10R लॉन्च होगा। कंपनी ने नए टीजर में इसकी पुष्टि की है। हालांकि फोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन कुछ प्रमुख खूबियां सामने आ गई हैं। उम्मीद है कि यह कम कीमत में ग्राहकों को दमदार अनुभव देगा। आइए, आगे आपको फोन से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।

iQOO Z10R टीजर डिटेल्स

  • iQOO Z10R को लेकर जारी किए गए टीजर में इसके डिजाइन की झलक मिल चुकी है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो इसे प्रीमियम लुक देता है।
  • आगामी iQOO Z10R फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, Aura लाइट, और 2x पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट देखने को मिला है।
  • फोन के ब्लू कलर वैरियंट को टीजर में दिखाया गया है और उम्मीद है कि यह अन्य कलर ऑप्शंस में भी आएगा।
  • लॉन्च डेट फिलहाल तय नहीं है लेकिन इसके जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

iQOO Z10R स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले

फोन में 6.77 इंच का 120Hz क्वाड कर्व्ड OLED पैनल हो सकता है, जो ग्राहकों को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस दे सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

लीक के अनुसार, इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह चिपसेट मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन को सिंगल कोर में 1099 और मल्टी कोर में 2989 स्कोर मिले थे।

बैटरी और चार्जिंग

iQOO Z10R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP या 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। खास बात यह है कि यह फोन सेल्फी और रियर दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स

iQOO Z10R में FunTouch OS 15 आधारित Android 15 दिया जा सकता है। इसके साथ डुअल सिम 5जी, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

iQOO Z10R कीमत (संभावित)

iQOO Z10R की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका प्राइस 20,000 रुपये से कम हो सकता है। दिलचस्प बात ये है कि यह डिवाइस बाद में Vivo T4R नाम से भी भारत में लॉन्च हो सकता है। इसे लेकर हमने पहले ही एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here