Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम की वापसी सच में संभव है? यहां जानें सबकुछ

Join Us icon
Highlights

  • BGMI गेम को भारत में 28 जुलाई 2022 को बैन लगाया गया था।
  • बैन के बाद से गेम Google Play और Apple App स्टोर से हटा दिया गया था।
  • BGMI गेम को आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत बैन किया गया है।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम को भारत में 28 जुलाई को बैन कर दिया गया था। भारत सरकार ने गेम पर बैन लगाने को लेकर तो कोई कारण नहीं बताया लेकिन मीडियो रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि भारतीय यूजर्स का डेटा चीन भेजने के चलते इस गेम पर बैन लगाया गया है। गेम पर बैन के बाद से ही भारत में BGMI फैन्स इसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

BGMI की वापसी संभव है?

BGMI गेम पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्रालय के एक आदेश के बाद से बैन लगा। गेम पर बैन के साथ ही यह गेम Google Play Store और Apple App Store से रिमूव कर दिया गया है। BGMI गेम के अलावा भारत सरकार कई दूसरे ऐप्स को बैन कर चुकी है। बीजीएमआई का बैन उन ऐप्स पर लगे बैन से अलग है।

बैन हुए सभी ऐप्स का सर्वर भी तत्काल रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन BGMI के केस में ऐसा नहीं हुआ। गेम का सर्वर अभी भी लाइव हैं। ऐसे यूजर्स जिनके फोन में गेम इंस्टॉल हैं वे अभी भी गेम को खेल सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि गेम की वापसी संभव है।

BGMI गेम को भारत सरकार ने IT एक्ट की धारा 69A के तहत बैन किया है। केंद्र सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने गेम पर बैन लगाने की बात तो बताई लेकिन इसके कारण सुरक्षा और गोपनीयता का हवाला देते हुए नहीं बताया। रिपोर्ट्स की माने तो बताया जाता है कि BGMI अपने ग्लोबल वेरिएंट PUBG Mobile की तरह भारतीय यूजर्स का डेटा चीन भेज रहा था, जिसके चलते गेम पर बैन लगाया गया है।

बैन के बाद इनकी हो चुकी है वापसी

इस आरटीआई से यह भी कंफर्म हुआ कि क्राफ्टन के प्रतिनिधियों के साथ गेम पर लगे बैन को हटाने को लेकर बैठकें हुई थीं। क्राफ्टन ने बीते महीने एक बयान जारी कर बताया कि वह गेम की वापसी के लिए अभी भी प्रयास कर रहा है। यह सकारात्मक संकेत हैं कि BGMI की वापसी को लेकर सरकार और क्राफ्टन के बीच अभी भी संचार स्थापित है।

पॉपुलर मीडिया प्लेयर ऐप VLC को भारत में यूज़र्स का डेटा चाइनीज़ सर्वर में माइग्रेट करने को लेकर बैन किया गया था। बीते महीने इस ऐप से बैन हटा दिया गया है। संभव है कि VLC की तरह BGMI से बैन हटाया जा सकता है। वहीं इससे पहले PUBG Mobile में बैन के बाद से यह गेम BGMI के रूप में वापसी कर चुका है। वहीं Arena of Valor गेम भारत में नए अवतार Clash of Titans नाम से वापसी कर चुका है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here