
कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि Xiaomi Redmi 7A डिवाइस जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। हालांकि उस वक्त शाओमी के अधिकारी ने 91मोबाइल्स को यह पुष्टी की थी कि कंपनी Redmi K20 सीरीज के साथ या फिर उसके बाद इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं अभी यह बातें हो ही रही थी कि कंपनी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह घोषणा कर दी कि 4 जुलाई को ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि लॉन्च की बातें सुनते ही आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि कैसा होगा यह फोन, पुराने फोन से कितना अपग्रेड है और इस बार भी क्या उतना ही सफल होगा जितना की Redmi 5A और 6A? तो चलिए इन सावालों का जवाब विस्तार में जानते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या Oneplus 7T Pro का करें इंतजार?
कैसा होगा रेडमी 7ए
इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है ऐसे में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.45-इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने आईपीएस एलसीडी डिसप्ले का उपयोग किया है जो एचडी+ रेजल्यूशन सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi 7A एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर कार्य करता है और कपंनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर पेश किया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रीनो 505 जीपीयू मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Nokia 2.2 रिव्यू: परफॉर्मेंस के मामले में बेहद पीछे है यह फोन
कंपनी ने इसे 2 जीबी रैम की ताकत प्रदान की है जबकि स्टोरेज के लिए 16जीबी मैमोरी और 32जीबी का ऑप्शन है। दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन में 4जी सपोर्ट है और फेस अनलॉक दिया गया है। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ भी है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। हालांकि खबर है कि भारतीय बाजार में रेडमी 7ए यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। वहीं हो सकता है कि कंपनी भारत में 3जीबी रैम मॉडल भी पेश करे। इसे भी पढ़ें: Oraimo Studio H66D : प्रीमियम लुक में मिलेगा शानदार म्यूज़िक का मजा
क्या है अपग्रेड
नया फोन आने के बाद अक्सर आप इस बात की चर्चा करते हैं कि इसमें अपग्रेड क्या है। अर्थात पुराने फोन की अपेक्षा कितना बदल गया है। तो आपको बता दूं कि शाओमी रेडमी 6ए और रेडमी 7ए में तुलना करेंगे तो बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। मुख्य अंतर बैटरी और प्रोसेसर का है। इसके अलावा वजन कैमरा और कुछ छोटे—छोटे असमानताएं हैं। बाकी स्क्रीन और कैमरा सेंसर आदि समान हैं।
सबसे पहले वजन में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा। नया फोन लगभग 20 ग्राम भारी हो गया है। रेडमी 6ए का वजन 145 ग्राम था जबकि रेडमी 7ए 165 ग्राम का है। हालांकि इसका कारण है बैटरी। पुराना मॉडल 3,000 एमएएच बैटरी के साथ था जबकि चीन में रेडमी 7ए को 4,000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है और आशा है कि भारत में भी यही आएगा।
वहीं रेडमी 6ए को कंपनी ने मीडियाटेक हेलिया ए22 चिपसेट पर पेश किया था जबकि इस बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर होगा। रैम और रोम समान हो सकता है। कैमरा सेंसर भी 6ए के समान ही है लेकिन इस बार कंपनी माइक्रोन पिक्सल का उपयोग कर सकती है जिससे कि फोटो पहले से बेहतर हो।
हां! हाल में एक खबर आई है कि जिसके अनुसार भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में यूएसबी टाइप-सी दिया जा सकता है जबकि चीन में माइक्रो यूएसबी 2.0 के साथ आया है।
क्या फायदेमंद होगा सौदा
अंतत: सवाल यही आता है कि रेडमी 7ए का क्या प्राइस होंगे और क्या इसे लेना फायदेमंद होगा। भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 7ए की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये हो सकती है। इस प्राइस में यह अच्छा फोन कहा जा सकता है लेकिन इसे चुनौती देने के लिए रियलमी सी2 पहले से उपलब्ध है। मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट आधारित उस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गाय है। इसके साथ ही वॉटर ड्रॉप नॉच है। ऐसे में शाओमी रेडमी 7ए के लिए इस बार राह आसान नहीं है।





















