
इंडियन फीचर फोन मार्केट में प्रसिद्धि हासिल कर चुका टेक ब्रांड आईटेल देश में एक और नया मोबाइल लाने जा रहा है। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इस फीचर फोन का नाम itel Super Guru होगा और यह UPI 123Pay फीचर से लैस होगा। यानी इस आईटेल फोन के जरिये बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट की जा सकेगी।
itel Super Guru
इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार आईटेल ब्रांड इंडिया में एक नया फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम ‘सुपर गुरु’ होगा। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद UPI 123Pay फीचर होगा जिसके चलते बिना इंटरनेट के ही इस बटन वाले फोन के यूपीआई पेमेंट की जा सकेगी तथा पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
आईटेल सुपर गुरु इंडिया में 2,500 रुपये से कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर कैमरा, टॉर्च लाईट, स्पीकर और टी9 कीपैड भी मिलेगा। फोन की थिकनेस 9.8एमएम होगी। सूत्र के अनुसार itel Super Guru में 1,900एमएएच बैटरी दी जाएगी जो सुपर बैटरी मोड फीचर से लैस होगी।
UPI 123PAY फीचर
यूपीआई 123पे NPCI द्वारा बनाया गया इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जिसे खासतौर पर फीचस फोंस के लिए डिजाईन किया गया है। यह फीचर बिना इंटरनेट के लिए यूपीआई पेमेंट करने की आजादी देता है जो पूरी तरह से सेफ व सिक्योर रहती है। UPI 123PAY में चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें IVR (interactive voice response) नंबर, फीचर फोन ऐप, मिस्ड-कॉल आधारित इंटरफेस तथा proximity sound-based पेमेंट शामिल है।
Nokia 106 (2023)
पिछले महीने ही नोकिया 106 का नया मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है जो UPI 123PAY फीचर से लैस है। इस फोन की कीमत सिर्फ 2,199 रुपये है। itel Super Guru की सबसे बड़ी टक्कर इंडियन मार्केट में मौजूद इसी कीपैड फोन से होगी। इस फोन में इन-बिल्ट एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो दिया गया है जिसे वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए यह फोन 1,450एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद लंबा बैकअप प्रदान करती है। इस फोन में माइक्रो यूएसबी स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में स्नेक गेम और टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस बटन वाले नोकिया फोन में 2,000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस सेव किए जा सकते हैं।











