
Jamtara Season 2 Release Date: फोन से फ्रॉड यानि साइबर क्राइम के लिए सबसे ज्यादा बदनाम हुए झारखंड के जामताड़ा पर बनी जामताड़ा वेब सीरीज (Jamtara Web Series) का दूसरी सीजन भी रिलीज (Jamtara 2 release date) हो गया है। Jamtara Season 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को हम आज इस आर्टिकल में यह जानकारी देंगे कि यह सीरीज ऑनलाइन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखी जा सकती है। साथ ही आपको बता दें कि इस बार जामताड़ा सीजन 2 में सस्पेंस, पॉलिटिक्स, एक्शन, क्राइम और रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, एक बार फिर रॉकी और सनी मिलकर सबका नंबर लगाते हुए दिखाई देंगे।
Jamtara Season 2 release date
Jamtara Season 2 को आज यानी 23 सितंबर से Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह web series हिंदी भाषा के साथ English subtitles में देखी जा सकती है। वेव सीरीज का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट द्वारा किया गया है। इसके निर्देशक सौमेंद्र पाधी है। आप इस सीरीज के पहले सीजन को Netflix पर देख सकते हैं।
Jamtara Season 2 Cast
इस वेब सीरीज में स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, अक्षा परदसानी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अमित सियाल, मोनिका पंवार, पूजा झा अहम किरदार में है। इसके अलावा Jamtara Season 2 crew की बात करें तो Soumendra Padhi इस सीरीज के director और Ajit Andhare वेब सीरीज के producer हैं। वहीं, Story और Screenplay Trishant Srivastava का है। साथ ही म्यूजिक Aman Shlok और Sidhant Mathur ने दिया है।
देखें ट्रेलर
Jamtara Season 2 Story
पिछली बार की तरह ही इस बार भी यह वेब सीरीज झारखंड राज्य के जामताड़ा शहर में चल रही फेक कॉल सेंटर के ऊपर बनी है। हालांकि, इस बार इस क्राइम-थ्रिलर ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ में चुनाव के दौरान गुड़िया (मोनिका पंवार) ब्रजेश भान (अमित सियाल) से भिड़ते दिखाई देंगे। वहीं, कई बाधाओं, राजनीति और सत्ता की चाहत के चलते सनी मंडल (स्पर्श श्रीवास्तव), उनके बड़े चचेरे भाई रॉकी (अंशुमान पुष्कर) और गुड़िया के बीच की लड़ाई स्थानीय राजनेता बृजेश भान के यहां पहुंचती है।
Jamtara Season 2 photos
Jamtara Season 2 Reviews
जामताड़ा सीजन 1 को प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से मिला-जुला रिव्यू दिया गया है। firstpost के अनुसार, सीरीज पहले सीजन की तरह नहीं है। लेकिन, आपको एंटरटेन जरूर करेगी। इसके अलावा Jamtara के पहले सीजन को IMBD पर 7.2 की रेंटिंग मिली थी जो कि साल 2020 में रिलीज हुई थी।











