Jio VS Jio: 79 रुपये कम खर्च करने पर मिल रहे Rs 301 रिचार्ज वाले बेनिफिट्स, यूजर्स भी हुए हैरान

Join Us icon
Highlights

  • Jio ने हाल ही में 222 रुपये वाले रिचार्ज को पेश किया था।
  • जियो 222 रुपये और 301 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता मिलती है।
  • दोनों ही रिचार्ज में 50GB डाटा भी मिलता है।

Jio देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। इसी के चलते कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान के साथ ही ऑफर की पेशकश करती रहती है। कंपनी ने इसी कड़ी में कुछ समय पहले एक नए और सस्ते प्रीपेड रिचार्ज (डाटा एड-ऑन प्लान) को पेश किया था, जिसकी कीमत 222 रुपये है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि कंपनी के 301 रुपये वाले प्लान में भी वही बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं जो कि 222 रुपये वाले प्लान में है। लेकिन, कीमत में 79 रुपये कम है। आइए आगे आपको दोनों ही प्लान में मिलने लाभ के बारे में जानकारी देते हैं।

Jio 222 रुपये वाला प्लान

जियो के 222 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुल 50 जीबी का हाई स्पीड डाटा मिलता है। वहीं, इस डाटा-एड-ऑन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के समाप्त होने तक रहेगी या अधिकतम 30 दिन तक रहेगी।

jio-222-plan

इसके अलावा इस प्लान को कंपनी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक का नाम दिया है। इसका मतलब इस प्लान के साथ कोई भी कॉलिंग और एसएमएस सुविधा नहीं मिलती है। बता दें कि प्लान में मिलने वाला 50GB डाटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।

Jio 301 रुपये वाला प्लान

इस जियो डाटा-एड-ऑन पैक के साथ भी कंपनी अपने यूजर्स को 50 जीबी हाई-स्पीड डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इस प्लान से रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को कॉलिंग या फिर एसएमएस आदि का फायदा नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं रिचार्ज में 30 दिन की वैधता भी मिलती है।

jio-rs-301-plan

नोट: ध्यान रहे कि दोनों ही रिचार्ज के साथ आपको पहले से कोई न कोई प्लान लेना आवश्यक होगा।

दोनों प्लान की कीमत 79 रुपये का अंतर है। लेकिन, यह समझ नहीं आ रहा कि एक जैसे बेनिफिट्स होने के बाद भी कंपनी ने अभी तक 301 रुपये के प्लान को अनलिस्ट क्यूं नहीं किया है। लेकिन, ऐसा हो सकता है FiFa World Cup 2022 के कार लिमिटेड समय के लिए 222 रुपये प्लान को पेश किया गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here