डेली डाटा की टेंशन खत्म करेंगे ये बेस्ट Jio 4G Data Vouchers, जानें डिटेल

सभी प्लान का यूज कभी भी किया जा सकता है।

Join Us icon

अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं, जिन्हें हर लगभग हर दिन एक्स्ट्रा मोबाइल डाटा की जरूरत पड़ती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, हम आपको आज यहां Jio द्वारा ऑफर किए जा रहे 4G data plans (Jio 4G Data Plan 2023) की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी मदद से आप एक्स्ट्रा डाटा लेकर अपने फोन में सुपर फास्ट इंटरनेट चला सकते हैं।

Best Jio 4G plans

Jio add-on packs की बात करें तो यह वैधता के साथ आते हैं। यानी आप इनका इस्तेमाल एक सीमीत समय तक ही कर पाएंगे। अगर आपको मौजूद प्लान एक्सपायर हो गया है तो भी इन प्लान का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन प्लान्स पर…

               प्लान                डाटा                वैधता
181 रुपये 30GB 30 दिन
241 रुपये 40GB 30 दिन
301 रुपये 50GB 30 दिन
444 रुपये 100GB 60 दिन
555 रुपये 55GB 55 दिन
667 रुपये 150GB 90 दिन
2,878 रुपये 730GB 365 दिन

 

  1. Rs 181 data add-on pack

181 रुपये के डाटा ऐड-ऑन पैक में 30 दिनों की वैधता के लिए कुल 30GB डाटा मिलता है। एक बार डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित हो जाती है।

2. Rs 241 data add-on pack

यह प्लान 30 दिनों की अवधि के लिए 40GB हाई-स्पीड 4G डाटा प्रदान करता है। वहीं, इस प्लान में भी डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर सिर्फ 64Kbps रह जाती है।

3. Rs 301 data add-on pack

301 रुपये के डाटा ऐड-ऑन पैक में आपको 50 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलता है जिसका उपयोग अगले 30 दिनों के भीतर किया जा सकता है। वहीं, अन्य ऐड-ऑन पैक की तरह, एक बार बताए गए डाटा के समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64Kbps पर सीमित हो जाएगी।

4. Rs 444 data add-on pack 

इस डाटा ऐड-ऑन पैक में आपको 100जीबी डाटा पूरे 60 दिन की वैधता के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में और कोई लाभ नहीं मिलेगा।

5. Rs 555 data add-on pack

555 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक सबसे अलग है क्योंकि यह अकेला ऐसा ऐड-ऑन प्लान है जो JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। वहीं, पैक में मिलने वाला 55GB डाटा 55 दिनों की वैधता के साथ आता है।

6. Rs 667  data add-on pack

क्रिकेट प्लान के तौर पर कंपनी की साइट में लिस्टेड यह रिचार्ज 150जीबी डाटा और 90 दिन की वैधता के साथ आता है। डाटा और वैधता के अलाव प्लान में कोई और लाभ नहीं मिलता है।

7. Rs 2,878 data add-on pack

इसके अलावा अगर कोई एक साल का डेली डाटा पैक चाहता है, तो 2,878 रुपये का Jio ऐड-ऑन प्लान को ले सकता है। इस पैक में यूजर्स को 730GB डाटा मिलता है, जिसकी अधिकतम सीमा 2GB/दिन है। पैक की वैधता 365 दिनों की है।

Best JioPhone 4G plans

कंपनी के पास JioPhone users के लिए भी 4G डाटा प्लान हैं। आइए एक नजर डालते हैं JioPhone के 4G डाटा प्लान पर।

               प्लान                डाटा                वैधता
26 रुपये 2GB 28 दिन
62 6GB 28 दिन
86 रुपये 14GB 28 दिन
122 रुपये 28GB 28 दिन
182 रुपये 56GB 28 दिन

 

  1. जियोफोन का 26 रुपये वाला data plan

JioPhone के लिए सबसे किफायती 4G प्लान 26 रुपये में आता है, जिसमें 2GB डाटा मिलता है। एक बार डाटा का उपयोग हो जाने के बाद स्पीड सिर्फ 64Kbps हो जाती है। प्लान 28 दिनों के लिए वैध है।

2. जियोफोन का 62 रुपये वाला डाटा प्लान

JioPhone के 62 रुपये का डाटा प्लान 28 दिनों की वैधता और 6GB डाटा के साथ आता है। यह विशेष प्लान तब काम आता है जब आपको JioPhone पर इंटरनेट ब्राउज करने की अचानक जरूरत होती है।

3. जियोफोन का 86 रुपये वाला डाटा प्लान

यह विशेष रूप से JioPhone का डाटा प्लान है जो कि 28 दिनों की वैधता के साथ 0.5GB का डेली इंटरनेट मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने JioPhones पर लिमिटेड समय के लिए इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं।

4. जियोफोन का 122 रुपये वाला डाटा प्लान

122 रुपये के JioPhone 4G डाटा प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है और इसकी अवधि 28 दिनों की होती है जिसके बाद यह समाप्त हो जाती है। इस प्लान के साथ कुल 28GB डाटा मिलता है।

5. जियोफोन का 182 रुपये वाला डाटा प्लान

JioPhone यूजर्स जो केवल इंटरनेट का डेली कोटा चाहते हैं, वे 182 रुपये के ऐड-ऑन पैक ले सकते हैं। इसमें डेली 2GB डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में 28 दिनों की वैधता और 56GB डाटा मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here