
TRAI के हालिया निर्देश के जवाब में इन कंपनियों ने नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा प्रदान करते हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं होती और वे सिर्फ बेसिक कॉलिंग व मैसेजिंग के लिए मोबाइल सर्विस का उपयोग करते हैं। इन प्लान से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जो बिना डाटा प्लान के सस्ती टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे ही टेलीकॉम यूजर हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Airtel, Jio, Vodafone idea और BSNL के Voice Only Recharge Plan के बारे में बताने वाले हैं।
Airtel वॉयस और SMS ओनली प्लान
- Airtel का 469 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः एयरटेल का 469 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 900 एसएमएस, 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स की सुविधा मिलती है।
- Airtel का 1,849 रुपये प्रीपेड प्लानः यह प्लान 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 एसएमएस के साथ आता है। इसमें 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स भी शामिल हैं।
Jio वॉयस और SMS ओनली प्लान

- Jio 448 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्लानः इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1200 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है।
- Jio 1,748 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्लानः प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्लान में पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
Vi वॉयस और SMS ओनली प्लान
- 1,849 रुपये का वीआई प्लान: अगर आप पूरे साल की वैलिडिटी चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया का 1849 रुपये का प्लान एक अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान में 365 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही पूरे वैलिडिटी पीरियड में 3600 SMS भेजने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद किफायती है, जो लंबे समय तक एक बार रिचार्ज करवाने की सुविधा चाहते हैं।
- 470 रुपये का वीआई प्लान: कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी चाहिए तो वोडाफोन आइडिया का 470 रुपये का प्लान बेहतरीन विकल्प है। इस प्लान के तहत भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, पूरे वैलिडिटी पीरियड में 900 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। यह प्लान कम बजट वाले ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी है।
BSNL वॉयस और SMS ओनली प्लान
- 99 रुपये का BSNL प्लान: BSNL का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प है, जिन्हें केवल वॉयस कॉलिंग की सुविधा चाहिए। इस प्लान में 17 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जाती है और इसके तहत आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यह प्लान खासतौर पर एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें केवल वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और कोई अन्य बेनिफिट्स, जैसे डाटा या एसएमएस शामिल नहीं हैं।
- 439 रुपये का BSNL प्लान: BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प है, जो मीडियम-टर्म वैलिडिटी के साथ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहते हैं। इस प्लान में 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जाती है, जिसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान कुल 300 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। हालांकि, यह प्लान वॉयस और SMS पर केंद्रित है, इसलिए इसमें डाटा सुविधाएं शामिल नहीं हैं।




















