300 रुपये से कम में Jio, Airtel और Vi के ये प्लान हैं शानदार

Join Us icon

टेलीकॉम मार्केट में हर वर्ग के यूजर को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज प्लान्स लाती हैं। इन प्लान्स में फ्री कॉलिंग से लेकर हाई-स्पीड डेटा तक दिया जाता है। ऐसे में यदि आप 300 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, हम आपको यहां Jio, Airtel और Vi टेलीकॉम कंपनियों के किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं।

Jio के 300 रुपये से कम वाले प्लान

             प्लान                बेनिफिट्स                    वैधता
209 रुपये फ्री कॉलिंग, कुल 28जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 28 दिन
239 रुपये फ्री कॉलिंग, कुल 42जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 28 दिन
259 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 1.5जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 1 महीना
249 रुपये फ्री कॉलिंग, कुल 46जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 23 दिन
299 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 2जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 28 दिन
  1. Jio का 209 रुपए वाला प्लान: मंथली रिचार्ज के लिए कंपनी के पास 209 रुपये का एक प्लान है जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28 जीबी जियो डाटा मिलता है। अर्थात् हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही भारत में भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।
  2. Jio का 239 रुपए वाला प्लान:1.5 जीबी डाटा में कंपनी ने एक 239 रुपए भी प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और आप कुल 42 जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी कंपनी दे रही है।
  3. Jio का 259 रुपए वाला प्लान: जियो का एक कैलेंडर मंथ प्लान है जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डाटा के साथ पूरे महीने की वैधता दे रही है। अर्थात् यदि महीना 30 का है तो आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी वहीं यदि 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें भी कॉलिंग, एसएमएस और ऐप बेनिफिट्स आपको मिल जाते हैं।
  4. Jio का 249 रुपए वाला प्लान: Jio का 249 रुपए वाला प्लान: इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ डेली 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 23 दिनों की है और इसमें आपको कुल 46 जीबी डाटा मिल जाता है।
  5. Jio का 299 रुपए वाला प्लान: 299 रुपये वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 28 दिनों के लिए रोज़ 2 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा दी जा रही है।

Airtel के 300 रुपये से कम वाले प्लान

             प्लान                बेनिफिट्स                    वैधता
209 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 1जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस, Airtel Free Hellotunes और Wynk Music 21 दिन
239 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 1जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस 24 दिन
265 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 1जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस, Hellotunes और Wynk Music 28 दिन
299 रुपये फ्री कॉलिंग, डेली 1जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और Wynk Music 28 दिन
296 रुपये अनलिमिटेड कॉल, 25जीबी डाटा, 100 डेली एसएमएस, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री hellotunes, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और 3 महीने का अपोलो सब्सक्रिप्शन 30 दिन
  1. एयरटेल का 209 रुपये वाला प्लान: अगर बात करें Rs 209 Airtel plan की तो इसमें ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉल के साथ ही डेली 1GB डाटा 21 दिन की वैधता के साथ मिलती है। वहीं, प्लान में डेली 100 SMS के साथ Airtel Free Hellotunes और Wynk Music का लाभ मिलता है।
  2. एयरटेल का 239 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैधता के साथ डेली 1GB डाटा और डेली 100 SMSes मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री मिलेगी।
  3. एयरटेल का 265 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 265 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डाटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें विंक म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और हेलोट्यून्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
  4. एयरटेल का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
  5. एयरटेल का 296 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 25जीबी डाटा, 100 डेली एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री hellotunes, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और 3 महीने का अपोलो सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। खास बात है कि इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

Vi के 300 रुपये से कम वाले प्लान

             प्लान                बेनिफिट्स                    वैधता
209 रुपये 4GB डाटा, फ्री कॉल, डेली 100 एसएमएस 28 दिन
269 रुपये डेली 1जीबी डाटा, फ्री कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस 28 दिन
296 रुपये कुल 25GB डाटा, फ्री कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस 30 दिन
299 रुपये डेली 1.5जीबी डाटा और 100 SMS, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर, 2GB एक्सट्रा डाटा 28 दिन
  1. 209 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में 4GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन और वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
  2. 269 रुपये का वीआई प्लान: 269 रुपये के टैरिफ में प्रति दिन 1GB डाटा के साथ-साथ एक दिन में 100 एसएमएस का कोटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Vi मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिन की है।
  3. 296 रुपये का वीआई प्लान: 30 दिनों की वैधता के साथ आने वाले 296 रुपये के Vi रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ कुल मोबाइल डाटा 25GB मिलता है। सब्सक्राइबर्स को वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलेगा, जिसके जरिए वे अनलिमिटेड मूवीज, ओरिजिनल्स, लाइव टीवी और न्यूज का लुत्फ उठा सकते हैं।
  4. 299 रुपये का वीआई प्लान: Vi रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, Vi मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा आपको इसमें बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर मिलता है, जो यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना पैक कटौती के इंटरनेट ब्राउज करने की परमिशन देता है और क्रमशः सोमवार से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपने सभी बचे हुए डाटा का उपयोग करता है। रिचार्ज प्लान हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here