
जियो ने अपने लेटेस्ट लॉन्च फोन “जियो भारत वी2” के लिए दो खास प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान में सबसे सस्ते रिचार्ज की कीमत 123 रुपये है, जिसमें डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी ओर अगर जियोफोन के सबसे सस्ते प्लान को देखें तो उसकी कीमत 125 रुपये और इसमें भी फ्री कॉलिंग और डाटा मिलता है। इसी को देखते हुए आज हम आपको दोनों प्लान की तुलना कर यह जानकारी देंगे कि आपको किस फोन के प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं।
जियो भारत वी2 का 123 रुपये वाला प्लान
- वैधता: इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है।
- डाटा: वहीं, रिचार्ज में ग्राहकों को डेली 0.5 जीबी डाटा यानी कुल 14जीबी डाटा मिलेगा।
- कॉलिंग: साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है।
नोट: वहीं, दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर 179 रुपये में वॉइस कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा ऑफर करते हैं।
जियोफोन का 125 रुपये वाला प्लान
- वैधता: Jio Phone के इस रिचार्ज में 23 दिनों की वैधता मिलती है।
- डाटा: वहीं, इस जियो फोन प्लान में कुल 11.5GB डाटा, (500MB / दिन)
- एसएमएस: इसमें 23 दिनों के लिए 300 एसएमएस का कोटा भी मिलता है।
- कॉलिंग: साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल का लाभ दिया जाता है।
निष्कर्ष: अगर देखा जाए तो जियो भारत वी2 का प्लान ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आ रहा है। हालांकि, सिर्फ इस प्लान में आपको SMS का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप बिना एसएमएस के इस रिचार्ज को देखें तो यह जियोफोन के रिचार्ज से ज्यादा वैधता औऱ डाटा का लाभ आपको मिलेगा।









