Jio डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां

जियो ऐप और साइट के माध्यम से आसानी से यह काम किया जा सकता है।

Join Us icon

कम कीमत वाले रिचार्ज की बदौलत Reliance Jio सिर्फ कुछ ही वर्षों में भारत की सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया था। मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज वॉयस कॉल, डाटा और मैसेज जैसे लाभों के साथ आते हैं। इसलिए आपको भी अपने यूज डाटा और अपने बैलेंस उपयोग पर नजर रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आगे हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि आप कैसे जियो बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Jio app से चेक करें बचा हुआ बैलेंस

MyJio एप पर Jio बैलेंस, प्लान, नए ऑफर आदि जांचने संभवतः सबसे आसान है। विशेष रूप से, MyJio एप Jio Phone मॉडल के साथ प्री-लोडेड आता है।

स्टेप 1- यदि आपके पास एप नहीं है, तो आपको एप स्टोर या Google Play Store से MyJio एप डाउनलोड करना होगा
स्टेप 2- इसके बाद अपने Jio नंबर और OTP का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
स्टेप 3- अब कॉल, डाटा और एसएमएस के साथ-साथ प्लान की लास्ट डेट जानने के लिए View Detail पर ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद आप अपना 4जी डेटा बैलेंस सीधे ऐप की होम स्क्रीन पर देख पाएंगे, जबकि टॉकटाइम बैलेंस इसके ऊपर दिखाई देगा

बता दें कि Jio डाटा बैलेंस बटन पर क्लिक करने से आपको एक ही स्मार्टफोन पर आपके उपयोग के दौरान डाटा खपत पैटर्न दिखाई देगा। इसके अलावा, आप अपने सेकेंडरी जियो, जियोफाई और जियो फाइबर खातों को MyJio एप पर लिंक कर सकते हैं ताकि उनके बैलेंस और वैधता पर नजर रखी जा सके। ऐप का उपयोग रिचार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।

Jio website से चेक करें बचा हुआ बैलेंस

Jio बैलेंस चेक करने के लिए आपको केवल MyJio ऐप पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। यह काम जियो वेबसाइट के जरिए भी किया जा सकता है।

स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको Jio.com पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद वहां पर मोबाइल ऑप्शन को चुनें और अपने नंबर से साइन इन करें
स्टेप 3- इसके बाद आपके सामने मौजूदा प्लान, उसकी वैधता और शेष डाटा और कॉल लाभों की जानकारी होगी।

स्टेप 4- जियो बैलेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए चेक यूजेज पर क्लिक करें।

स्टेप 5- जियो बैलेंस की जानकारी के साथ आप अपने इंटरनेट पैक के उपयोग की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने रिचार्ज हिस्ट्री देख सकते हैं।

SMS से चेक करें जियो बैलेंस

यदि आप एसएमएस के जरिए अपने जियो बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 1299 डायल करके उसे कट करना होगा। इसके बाद टेल्को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से डिटेल भेजेगा। इसके अलावा, आप 199 पर एक एसएमएस भी भेज सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से शेष राशि और वैधता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 1- 4G डाटा एक्टिवेट करने के लिए आप 1925 पर ‘START’ भेज सकते हैं या 1925 पर कॉल कर सकते हैं

स्टेप 2- 4जी नेट उपयोग जानने के लिए 55333 पर एमबीएएल एसएमएस भेजें।
स्टेप 3- अपना प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए BAL को 199 पर भेजें।
स्टेप 4- अपना टैरिफ जानने के लिए 191 पर TARIFF भेजें।
स्टेप 5- अपना जियो नंबर जानने के लिए 199 पर JIO भेजें।

IVR का उपयोग करके Jio बैलेंस कैसे चेक करें

स्टेप 1-ऑनलाइन तरीकों के अलावा यूजर्स IVR कॉल के जरिए भी अपना Jio बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने Jio नंबर से स्टेप 2- कस्टमर केयर नंबर 18008899999 या 1991 डायल करें।
स्टेप 3-इसके बाद, आपको इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) मेनू से अपना पसंदीदा भाषा ऑप्शन चुनना होगा।
आप डेली डेटा बैलेंस और प्लान की वैधता सुनेंगे।
स्टेप 4-इसके बाद, आप रिचार्ज और प्लान, वर्तमान डाटा बैलेंस और वैधता, जियो ट्यून आदि के बारे में भी जान सकते हैं।
बैलेंस जानने के लिए आप वर्तमान डाटा बैलेंस और वैधता ऑप्शन के लिए संबंधित कोड दबा सकते हैं।
स्टेप 5-Jio बैलेंस चेक करने के अलावा, आप विभिन्न योजनाओं और ऑफर, कॉलर ट्यून के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या किसी समस्या को हल करने के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQ)

कौन सा एप ज्यादा डाटा की खपत करता है?

इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे विजुअल ऐप पर सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा यूज होता है। एक घंटे के लिए इंस्टाग्राम ब्राउज करने पर लगभग 720 एमबी की खपत होती है।

मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है क्या करें?

फोन को ऑटो अपडेट मोड से हटाएं। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल डेटा जल्दी न खत्म हो तो इससे बचने के लिए आप ऑटो अपडेट फीचर को बंद कर दें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here