जियो यूजर्स की मौज! फुल एंटरटेनमेंट वाले रिचार्ज प्लान, देखें लिस्ट

Join Us icon

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 44 करोड़ यूजर्स हैं। इन्ही यूजर्स के लिए कंपनी समय-समय पर शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश करती रहती है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने कई एंटरटेनमेंट प्लान की पेशकश की है। जियो के इस नए प्लान में आप लेटेस्ट मूवीज, ड्रामा शो का लुत्फ उठा सकते हैं। कंपनी इसमें यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 आदि का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में दे रही है। अगर आप भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर अलग से पैसा खर्च करते हैं तो उससे पहले आपको जियो के इन प्रीपेड प्लान्स को देखना चाहिए।

जियो नेटफ्लिक्स प्लान्स

               कीमत              बेनिफिट्स                  वैधता
1,099 रुपये Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
1,499 रुपये Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन, डेली 3GB डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
  1. Jio का 1,099 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में कंपनी ने Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेली 2जीबी डाटा और 84 दिन की वैधता ऑफर कर रही है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।
  2. Jio का 1,499 रुपए वाला प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा प्लान में Netflix बेसिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो क्रिकेट प्लान (Disney Plus Hotstar)

             कीमत              बेनिफिट्स               वैधता
328 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 1.5जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 28 दिन
331 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 40जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 30 दिन
338 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 2जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 28 दिन
758 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 1.5जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
808 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 2जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
590 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 2जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 28 दिन
3,178 रुपये Disney+ Hostar मोबाइल, 2जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 365 दिन
  1. Jio 328 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में 28 दिन के लिए प्रति दिन 1.5GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिल रहे हैं। वहीं, प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  2. Jio 331 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और टोटोल 40जीबी डाटा व 30 दिन की वैधता मिलती है।
  3. Jio 388 रुपये वाला प्लान: वहीं, 388 रुपए के 28 दिन वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा जियो के इस प्लान में फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस व 3 माह के लिए Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
  4. Jio 758 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मोबाइल, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और 1.5जीबी प्रतिदिन डाटा ऑफर किया जा रहा है।
  5. Jio 808 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में भी ग्राहकों को तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS मिल रहा है। लेकिन, डाटा की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को 2GB प्रतिदिन डाटा ऑफर किया जा रहा है।
  6. Jio 590 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल के साथ फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और 2जीबी प्रतिदिन डाटा मिलता है। वहीं, प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
  7. Jio 3178 रुपये वाला प्लान: 1 साल वाले प्लान की बात क इसमें हर दिन 2GB डाटा के साथ- साथ Disney+Hostar मोबाइल भी एक साल के लिए फ्री मिलेगा। वहीं, रिचार्ज में डेली 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

जियो सोनी लिव और जी5 प्लान्स

             कीमत              बेनिफिट्स               वैधता
805 रुपये ZEE5 सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
806 रुपये Sony LIV सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
909 रुपये Sony LIV, ZEE5 सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 84 दिन
3,662 रुपये Sony LIV, ZEE5 सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 365 दिन
3,226 रुपये Sony LIV, ZEE5 सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग 365 दिन
3,225 रुपये Sony LIV, ZEE5 सब्सक्रिप्शन, 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग 365 दिन
  1. Jio 805 रुपये वाला प्लान: प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है, जिसके बाद यह 64 kbps पर अनलिमिटेड है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस, अनलिमिटेड 5G डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता शामिल है। इसके अलावा इसमें और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं।
  2. Jio 806 रुपये वाला प्लान: प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है, जिसके बाद यह 64 kbps पर अनलिमिटेड है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस, अनलिमिटेड 5G डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता शामिल है। इसके अलावा इसमें और सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं।
  3. Jio 909 रुपये वाला प्लान: जियो के 909 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा (कुल 168GB डाटा) ऑफर किया जा रहा है। वहीं, यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। मतलब 84 दिनों तक आपको डेली अधिकतम 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा प्लान में डेली के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में आपको Sony LIV, Zee 5 और जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
  4. Jio 3,662 रुपये का प्लान: Jio के 3,662 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डाटा मिलता है, जिसके बाद यह 64 kbps पर अनलिमिटेड है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस, अनलिमिटेड 5G डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता शामिल है। इसके अलावा इसमें Sony LIV और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं।
  5. Jio 3,226 रुपये का प्लान: Jio द्वारा लॉन्च किया गया एक और प्लान 3,226 रुपये का है, जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, उसके बाद 64 kbps पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस, अनलिमिटेड 5G डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिन की वैधता शामिल है। यह Sony LIV लाभ के साथ आता है और इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं।
  6. Jio 3,225 रुपये का प्लान: Jio के 3,225 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, 64 kbps पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और ZEE5 लाभों के साथ 365 दिन की वैधता शामिल है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल है।

जियो प्राइम वीडियो प्लान

             कीमत             बेनिफिट्स           वैधता
3,227 रुपये प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली, फ्री कॉलिंग 365 दिन
  1. Jio 3,227 रुपये का प्लान: इसमें 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, यूजर्स को प्लान में 2GB डेली डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन, Jio TV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here