
देशभर में करीब 49 करोड़ लोग रिलायंस जियो की सर्विस इस्तेमाल करते हैं और कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते प्लान्स ऑफर करती रहती है। अब, जियो ने अपने अनलिमिटेड प्लान्स की वैधता बढ़ा दी है, जिसके साथ JioHotstar का 90 दिन का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। जी हां, रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड ऑफर की वैधता को 15 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया है। पहले यह ऑफर 31 मार्च, 2025 तक ही वैध था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल, 2025 तक कर दिया है। आइए आगे आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Jio Unlimited ऑफर की डिटेल्स
इस ऑफर के तहत, 299 रुपये या उससे अधिक का प्रीपेड रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जिसका उपयोग यूजर्स IPL 2025 जैसे प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए कर सकते हैं। इससे पहले, इस ऑफर की वैधता केवल 31 मार्च, 2025 तक थी, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है, जिससे यूजर्स को और अधिक समय मिलेगा। इस ऑफर का उद्देश्य खास तौर पर क्रिकेट फैंस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि वे JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लिए बिना मैचों का मजा ले सकें।
Jio Unlimited ऑफर की शर्तें
- यह ऑफर उन सभी लोगों के लिए उपलब्ध है जो Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप पहले से Jio यूजर हैं, तो आपको केवल 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा और अगर आप नया Jio सिम लेते हैं, तो आपको भी यह ऑफर मिलेगा।
- यह शानदार ऑफर उन सभी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है जो IPL और अन्य क्रिकेट मैचों को स्ट्रीम करना चाहते हैं, और साथ ही Jio के किफायती प्लान्स का फायदा उठाना चाहते हैं।
- इस ऑफर को लेकर Jio का कहना है कि यह एक बेहतरीन मौका है अपनी क्रिकेट देखने की आदत को और भी सस्ता और शानदार बनाने का, खासकर उन यूजर्स के लिए जो मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते।
जियो के स्पेशल JioHotstar प्लान्स?
इसके अलावा, जियो ने कुछ स्पेशल JioHotstar प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। नीचे आप उनकी जानकारी ले सकते हैं।

- 949 रुपये वाला प्लान: इसमें JioHotstar मोबाइल प्लान 84 दिनों का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है, जिसकी सामान्य कीमत ₹149 है। वहीं, इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और 2GB हाई-स्पीड डेली डाटा मिलेगा. निर्धारित डेटा सीमा पार करने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स केवल एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग कर सकेंगे और विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे।
- 195 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ 15GB डाटा और फ्री JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह फ्री सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए ही वैध होगा। वहीं, इस प्लान के साथ जियो का बेस प्लान होना जरूरी है।
- 100 रुपये वाला प्लान: इसमें JioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए मुफ्त मिल रहा है। वहीं, इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। लेकिन, यह जियो के बेस प्लान के साथ ही काम करेगा। वहीं, रिचार्ज में 5जीबी डाटा मिल रहा है।साथ ही Jio के मासिक प्लान वाले ग्राहकों को JioHotstar लाभ के दूसरे और तीसरे महीने का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बेस प्लान की वैधता समाप्त होने के 48 घंटों के भीतर रिचार्ज करना होगा।
जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन
इसके अलावा जियो अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट और मनोरंजन अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन दे रही है। इस ट्रायल के तहत उपयोगकर्ताओं को 800 से अधिक टीवी चैनलों, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे अपने घर पर ही एक शानदार एंटरटेनमेंट अनुभव का आनंद उठा सकेंगे।









