
डिज्नी, रिलायंस और वायकॉम18 का विलय पिछले साल नवंबर में हुआ था और तब से हम नए प्लेटफॉर्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, जियोसिनेम और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद किया Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotStar कर दिया गया है। जी हां, हमने हमने अपने फोन पर स्पॉट किया कि अब Hotstar का नाम और लोगो दोनों ही बदल दिए गए हैं। इससे साफ है कि अब JioHotStar का सीधा मुकाबला नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसा ऐप्स से होगा। भारत में ये दोनों ही ऐप्स काफी ट्रेंड में रहती हैं। आइए आगे आपको जियो स्टार सब्सक्रिप्शन डिटेल और मिलने वाले कंटेंट के बारे में जानकारी देते हैं।
Hotstar का नाम और बदलकर हुआ JioStar
आज सुबह हमने स्पॉट किया कि मोबाइल पर पहले से डाउनलोड Hotstar को प्लेस्टोर से अपडेट करने पर उसका नाम व लोगो दोनों बदल रहा है। अपडेट करने के बाद फोन पर Hotstar का नाम और बदलकर हुआ JioStar हो गया। हालांकि, जब हमने चेक किया तो अभी भी जियोसिनेमा ऐप पहले की तरह ही फोन पर अपने कंटेंट के साथ मौजूद है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जियोहॉटस्टार के ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार ऐप पर मौजूद सभी प्लान में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स शामिल है, जैसे क्रिकेट, टेनिस ग्रैंड स्लैम, प्रीमियर लीग और अन्य प्रमुख टूर्नामेंट शामिल होंगे। इसके अलावा, यूजर नई भारतीय फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर, हॉटस्टार स्पेशल्स और स्टार सीरियल्स को टीवी पर प्रसारण से पहले देख सकते हैं। साथ ही, डिज्नी+ ओरिजिनल्स, लोकप्रिय डिज्नी फिल्में और बच्चों के शो भी उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप अंग्रेजी और चुनिंदा भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं।
जियोहॉटस्टार लॉन्च के बाद अब जियोसिनेमा का क्या होगा?
जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को उनके प्लान के शेष समय के लिए जियो हॉटस्टार प्रीमियम में माइग्रेट किया जाएगा। जियोसिनेमा के यूजर्स को स्वचालित रूप से प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, Kevin Vaz (CEO-entertainment, JioStar) ने बताया, “हमारी मूल्य निर्धारण संरचना वही रहेगी, जैसे कि मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए ₹149 प्रति तिमाही और विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए ₹499 प्रति माह।
जियोहॉटस्टार (JioStar) सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमतें
जियोहॉटस्टार तीन अलग-अलग प्लान्स के साथ आता है, जो यूजर्स की विभिन्न जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं।
- मोबाइल (विज्ञापन के साथ) प्लान की कीमत ₹149 प्रति 3 महीने और ₹499 प्रति वर्ष है, जिसमें एक समय में केवल एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।
- सुपर (विज्ञापन के साथ) प्लान की कीमत ₹299 प्रति 3 महीने और ₹899 प्रति वर्ष है। इस प्लान में एक साथ दो डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है और यह मोबाइल, वेब और सपोर्टेड लिविंग रूम डिवाइसेस पर उपलब्ध होगा। यह प्लान जियो ब्रॉडबैंड हॉटस्टार पार्टनर प्लान पर भी लागू होता है।
- प्रीमियम (विज्ञापन फ्री) प्लान है की कीमत ₹299 प्रति माह (जो केवल वेब ब्राउजर के माध्यम से खरीदा जा सकती है)। वहीं, इस प्लान को 3 महीने लेने पर ₹499 और एक साल का लेने पर ₹1499 चुकाने होंगे। इस प्लान में एक साथ चार डिवाइस पर कंटेंट का एक्सेस मिलेगा और यह सभी सपोर्टेड प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। यह प्लान पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त (Ad Free) अनुभव प्रदान करता है, हालांकि लाइव स्पोर्ट्स और अन्य लाइव शो में Ad जारी रहेंगे।









