jio का नया रिचार्ज, सिर्फ 100 रुपये में 5GB डाटा और Free JioHotstar

Join Us icon

Jio और Hotstar के मर्जर के बाद कंपनी ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। पिछले महीने लॉन्च हुए ₹195 वाले प्लान के बाद अब Jio ने मात्र ₹100 में नया डेटा पैक पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स पूरे 90 दिनों तक JioHotstar का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, इसमें 5GB डाटा भी मिलेगा, जिससे स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर होगा।

Jio ₹100 प्रीपेड प्लान के फायदे

प्राइसडाटास्पीड लिमिटवैधताअतिरिक्त बेनिफिट्स
₹1005GB (टोटल)5GB खत्म होने के बाद 64Kbps90 दिनJioHotstar का 90 दिन फ्री सब्सक्रिप्शन

 

  • जियो का नया घोषित ₹100 प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
  • यह ग्राहकों को कुल 5GB डाटा प्रदान करता है। एक बार यह डाटा समाप्त हो जाने के बाद, नेटवर्क की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
  • डाटा लाभों के अलावा, जियो का नया लॉन्च किया गया ₹100 प्रीपेड प्लान 90 दिनों की मुफ्त Jio Hotstar सदस्यता प्रदान करता है। ग्राहक इस मुफ्त सेवा का उपयोग अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी पर कर सकते हैं।
  • जो लोग इससे अनजान हैं, उनके लिए बता दें कि Jio Hotstar का निर्माण पिछले महीने JioCinema और Disney Plus Hotstar के विलय के बाद किया गया था।
  • यह उल्लेखनीय है कि नया घोषित ₹100 प्रीपेड प्लान जियो का एकमात्र ऐसा मोबाइल प्लान नहीं है जो JioHotstar की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है। कंपनी ₹195 और ₹949 वाले प्लान भी JioHotstar सदस्यता के साथ पेश करती है।

Note: आपको बता दें कि नॉर्मल कॉलिंग और बाकि सुविधाओं के लिए आपको एक समान्य प्लान रिचार्ज कराना होगा।

IPL 2025 के लिए बेस्ट रहेगा ये सस्ता रिचार्ज

IPL 2025 के दौरान जियो का ₹100 वाला प्लान क्रिकेट फैंस और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इस प्लान में 90 दिनों तक JioHotstar का एक्सेस मिलेगा, जिससे यूजर्स लाइव मैचों का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा, इस प्लान में 5GB डाटा भी शामिल है, जिससे स्ट्रीमिंग के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि यह प्लान बेहद किफायती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग IPL 2025 के रोमांच का आनंद बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं।

Jio के ₹195 वाले प्लान के फायदे

जियो ने पिछले महीने ₹195 में JioHotstar प्लान लॉन्च किया था, जो खासतौर पर स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए फायदेमंद है। इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही, यूजर्स को JioHotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है, लेकिन यह सिर्फ मोबाइल डिवाइसेस पर ही काम करेगा। हालांकि, इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा शामिल नहीं है। यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम कीमत में JioHotstar पर लाइव क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here