
क्रिकेट प्रेमियों के लिए रिलायंस जियो की ओर एस एक नया डाटा ऐड-ऑन प्लान लाया गया है। यह उन यूजर्स के लिए खास है जो इस समय चल रही ICC Champions Trophy में भारत के मैचों का आनंद लेना चाहते हैं। इस नए डाटा-ओनली पैक में डाटा लाभों के साथ नए ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar की सदस्यता भी शामिल है, जिसकी मदद से क्रिकेट मैच देखे जा सकेंगे क्योंकि ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर Champions Trophy के मैच दिखाए जा रहे हैं। अगर बात करें इस नए डाटा पैक की तो इसे विशेष रूप से जियो मोबाइल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इस पैक के फायदों पर एक नजर डालते हैं।
जियो का नया ₹195 डाटा पैक
जियो का ₹195 डाटा पैक सब्सक्राइबर्स को JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा देता है। इस पैक में 15GB डाटा और JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी। इस पैक के जरिए, जियो अपने ग्राहकों को पूरे क्रिकेट सीजन के दौरान मैच स्ट्रीम करने और आनंद लेने की सुविधा देना चाहता है।
हाई-स्पीड डाटा समाप्त होने के बाद, यूजर्स 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का उपयोग जारी रख सकते हैं। लेकिन, ध्यान दें कि इस पैक का उपयोग करने के लिए एक सक्रिय बेस सर्विस प्लान अनिवार्य है।
जियो JioHotstar प्रीपेड प्लान
अपने मनोरंजन ऑफर्स के तहत, जियो ₹949 का प्रीपेड प्लान भी प्रदान करता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डाटा (कुल 168GB डाटा) और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। हाई-स्पीड डाटा समाप्त होने के बाद, उपयोगकर्ता 64 Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का उपयोग जारी रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जियो के इस प्लान में 84 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, रिचार्ज में ग्राहकों के लिए असीमित 5G मिलता है। ऐप सब्सक्रिप्शन के तौर पर प्लान में जियोटीवी और जियोक्लाउड शामिल हैं।










