
जैसा कि मालूम है रिलायंस जियो की सर्विस लेने के लिए 1 अप्रैल से आपको शुल्क चुकाना होगा। कुछ दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्राइम मेंबरशिप के बारे में भी बताया था जहां रिलायंस जियो सब्सक्राइबर 99 रुपये देकर जियो के प्राइम मेंबर बन सकते हैं।
रिलायंस जियो की प्राइम सब्सक्रिप्शन आज से शुरू है और 31 मार्च तक ही आप इससे जुड़ सकते हैं। जियो मेंबरशिप की वैधता एक साल के लिए है और इस दौरान आप 31 मार्च 2018 तक रिलायंस जियो की सेवाओं का लाभ कम देर पर ले सकते हैं। इसके अलावा कई सेवाएं मुफ्त भी होंगी।
1 अप्रैल 2017 से रिलायंस जियो सब्सक्राइबर के लिए दो तरह के प्लान होंगे। जो लोग प्राइम मेंबर नहीं होंगे उनके लिए प्लान थोड़ा महंगा है। इसमें 19 रुपये से लेकर कंपनी ने 9,999 रुपये तक का प्लन पेश किया है। वहीं जो लोग प्राइम मेंबर हैं उनके लिए 303 से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लन हैं जिसमें लगभग दोगूना डाटा दिया जा रहा है।
हालांकि रिलायंस जियो के वेबसाइट पर और भी कई प्लान दिए गए हैं लेकिन इस बाबत जब जियो से बात की गई तो जानकारी मिली की वेबसाइट अपडेट किया जा रहा है और कई नए प्लान आने वाले हैं। फिलहाल वेबसाइट पर जों उनके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं दी जा सकती लेकिन जल्द ही अवगत करा दिया जाएगा।












