
भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले एक साल से अधिक समय से इंटरनेट खबरें सामने आ रही हैं। उम्मीद की जा रही थी कि पिछले साल AGM के दौरान Mukesh Ambani अपने 5G फोन को लॉन्च करेगी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और कंपनी ने Jio Phone Next 4G को पेश किया। वहीं, अब एक बार फिर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि जियो सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। पिछले हफ्ते ही Jio Phone 5G के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी और वहीं, अब फोन की कीमत लीक हुई है।
Jio Phone 5G Price
Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G को कस्टम एंड्रॉयड वर्जन के इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, खबर है कि जियो के पहले 5जी फोन की कीमत 9,000 से लेकर 12,000 रुपए के बीच होगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि Jio Phone 5G के साथ पंच होल डिजाइन वाली डिसप्ले से लैस होगा।
Jio Phone 5G की डिसप्ले
Jio Phone 5G स्पेसिफिकेशंस के तौर पर इस डिवाइस में 6.5-इंच HD + IPS LCD पैनल दिया जाएगा जो कि 1,600 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ स्पोर्ट करेगा। साथ ही हम उम्मीद कर सकते हैं कि डिवाइस में 60Hz रिफ्रेश रेट होगा।
Jio Phone 5G प्रोसेसर
Jio Phone 5G के साथ 5जी का सपोर्ट तो मिलेगा, लेकिन हाई एंड फीचर की उम्मीद अभी नहीं की जा सकती। Jio Phone 5G के साथ स्नैपड्रैगन एड्रेनो 619 GPU के साथ 480 प्रोसेसर मिल सकता है जो कि क्वॉलकॉम का सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि Jio Phone 5G के साथ N3, N5, N28, N40 और N78 5जी बैंड का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में 4GB रैम और 32GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जा सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio ने दिया यूजर को बड़ा झटका, पूरे देश में नहीं शुरू होगी 5G सर्विस
सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट की बात करें तो Jio Phone 5G को Google Play Services और Jio Digital Suite of ऐप्स के साथ Android 11 OS हो सकता है। साथ ही फोन के साथ जियो के सभी एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
लेटेस्ट वीडियो
Jio Phone 5G का कैमरा और बैटरी
जियो के पहले 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Jio Phone 5G में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।












