Jio sim में caller tune कैसे set करें? जानें 4 आसान तरीके

Join Us icon
jio caller tune

आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर हैं और अपने जियो सिम के साथ कॉलर ट्यून (caller tune) सेट करना चाहते हैं, तो बड़ा आसान है। अच्छी बात यह है कि कंपनी जियो नंबर पर मुफ्त में कॉलर ट्यून जोड़ने की सुविधा पेश करती है। यूजर माय जियो ऐप, SMS, स्टार बटन के माध्यम से कॉलर ट्यून को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, JioSaavn ऐप के जरिए भी जियो कॉलर ट्यून को जोड़ना आसान है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कैसे आप जियो सिम (Jio sim) के साथ कॉलर ट्यून को जोड़ और हटा सकते (Jio me caller tune kaise lagaye)  हैं?

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका

आप जियोसावन ऐप, माय जियो ऐप, एसएमएस और स्टार बटन के जरिए कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं।

JioSaavn App से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

JioSaavn म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इस ऐप की मदद जियो कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप #1: जियो ट्यून सेट करने के लिए Google Play Store या फिर Apple App Store से JioSaavn ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।


स्टेप #2:
इसके बाद JioSaavn अकाउंट में लॉगइन कर लें। ऐप के ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ टॉप में ‘जियोट्यून’ में जाकर पसंदीदा गाना को सर्च करना होगा। (नोटः अगर आपके जियो सिम पर 5जी चल रहा है, तो इसे 4जी पर स्विच कर लें)


स्टेप #3: अब उस गाने को टैप करें, जियो कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं। फिर उस सॉन्ग पर क्लिक करें। यहां आपको ‘जियो ट्यून’ और ‘रिंगटोन’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जियो ट्यून पर क्लिक करें, फिर नीच ‘SET’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप #4: अगर आप किसी एल्बम से जियो ट्यून को सलेक्ट कर रहे हैं, तो गाने के आगे तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें। फिर आपको जियोट्यून ऐंड रिंगटोन वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर जियो ट्यून सेट कर सकते हैं।

स्टेप #5: फिर JioTune एक्टिवेट होने पर एक मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में JioTune को हटाने का डिटेल भी मिलेगा।
स्टेप #6: पॉप-अप स्क्रीन पर आप अपने कॉलर ट्यून का प्रिव्यू कर सकते हैं। इसके बाद गाने को अपने कॉलर ट्यून के रूप में सेट करने के लिए सेट JioTune बटन पर टैप कर सकते हैं।

MyJio ऐप से जियो ट्यून कैसे सेट करें? 

आप चाहें, तो MyJio ऐप के जरिए भी जियो ट्यून्स को सेट कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप #1: अगर आपने अब तक अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो फिर इसे Google Play Store या फिर Apple App Store से डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
स्टेप #2: इसके बाद अपने जियो नंबर से लॉगइन कर लें। फिर ऊपर बायीं ओर हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप #3: यहां से पसंदीदा JioTues विकल्प को चुन लें, फिर सॉन्ग टैब पर टैप करें।

स्टेप #4: अब यहां पर लिस्टेड गानों में से पसंदीदा JioTune सर्च करें।
स्टेप #5: प्रिव्यू सुनने के लिए प्ले बटन पर टैप करें। अगर ट्यून पसंद आ जाती है, तो फिर ‘सेट एज जियोट्यून’ पर टैप करें। जियो ट्यून एक्टिवेशन की जानकारी स्क्रीन पर और एसएमएस के जरिए मिलेगी।

JioTunes SMS से कैसे सेट करें?

आप SMS भेज कर भी जियो ट्यून को सेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप #1: मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करने के बाद JT टाइप कर 56789 पर SMS भेजें।
स्टेप #2: इसके बाद आपको JioTunes सेट करने के एक मैसेज मिलेगा, जिसमें निर्देशों की डिटेल होगी।
स्टेप #3: इसके बाद MOVIE और फिल्म का नाम लिख कर रिप्लाई करना होगा। अगर एल्बम है, तो फिर ‘ALBUM’ और एल्बम का नाम टाइप कर रिप्लाई करना होगा। अंत में अगर किसी सिंगल का सॉन्ग ट्यून के रूप में लगाना है, तो ‘SINGER’ लिखकर ने बाद सिंगर का नाम लिख कर रिप्लाई करें।
स्टेप #4: इसके बाद मैसेज में आपको म्यूजिक की लिस्ट मिलेगी। लिस्ट में से पसंदीदा म्यूजिक को चुन लें। एक बार जब आप कॉलर ट्यून चुन लेते हैं, तो आपको उसी मैसेज का आंसर ‘Y’ के साथ देकर सहमति देनी होगी। इसके बाद JioTune 30 मिनट के भीतर एक्टिव हो जाएगा।

JioTunes Star Button की मदद से कैसे सेट करें?

रिलायंस जियो अन्य जियो नंबरों से कॉलर ट्यून कॉपी करने की सुविधा भी देता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप #1: आप जिस Jio नंबर की कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते हैं, उस नंबर पर कॉल करें।
स्टेप #2: कॉल का जवाब देने से पहले * (स्टार) बटन दबाएं।
स्टेप #3: इसके बाद कंफर्मेशन के लिए एक SMS प्राप्त होगा।
स्टेप #4: उस मैसेज का रिप्लाई ‘Y’ टाइप कर देना होगा। इसके कुछ समय बाद जियो ट्यून सिम पर एक्टिवेट हो जाएगा।

Jio caller tune को कैसे हटाएं

अगर जियो का कॉलर ट्यून पसंद नहीं आ रहा है और आप उसे हटाना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

My Jio app से कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?

स्टेप #1: My Jio ऐप को ओपन करें और मेन्यू में आपको JioTunes का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप #2: माय सब्सक्रिप्शन पेज पर JioTunes को डीएक्टिवेट करने के लिए स्क्रीन के नीचे ‘Deactivate JioTune’ पर टैप करें।
स्टेप #3: आपके द्वारा सलेक्ट किए गए JioTunes को डीएक्टिवेट करने के लिए ‘Yes’ पर टैप कर कंफर्म करें। कंफर्म करने के बाद कॉलर ट्यून को हटा दिया जाएगा।

SMS से कॉलर ट्यून कैसे हटाएं ?

स्टेप #1: अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।
स्टेप #2: फिर ‘STOP’ टाइप कर उसे 56789 पर SMS कर दें।
स्टेप #3 डीएक्टिवेशन की पुष्टि के लिए ‘1’ टाइप पर रिप्लाई करें। कंफर्मेशन के बाद JioTunes को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या Jio यूजर के लिए कॉलर ट्यून फ्री है?

हां, JioTunes Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि आप MyJio ऐप का उपयोग करके JioTune को एक महीने में 3 बार ही मुफ्त में बदल सकते हैं। यदि आप JioSavan ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो JioTune को प्रति माह केवल एक बार ही बदल सकते हैं।

मैं JioTune के लिए गाने कैसे सर्च कर सकता हूं?

इसके लिए अलग-अलग तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप जियो कॉलर ट्यून के लिए गाने सर्च कर सकते हैं। इसके लिए MyJio ऐप का उपयोग कर सकते हैं और JioTunes सेक्शन में जाकर अपनी पसंद का गाना खोज सकते हैं।

जब मेरी कॉल वेटिंग में आ जाती है, तो क्या कॉल करने वाला JioTunes सुन सकता है?

नहीं, यदि आपकी कॉल वेटिंग में है, तो कॉल करने वाले को डिफॉल्ट कॉल वेटिंग मैसेज सुनाई देगा।

क्या JioTunes सर्विस सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है?

हां, JioTune सभी फोन को सपोर्ट करता है, जिसमें स्मार्टफोन और कंपनी का अपना JioPhone फीचर फोन दोनों शामिल हैं।

मैं टोल फ्री नंबर से JioTunes कैसे सेट कर सकता हूं?

टोल फ्री नंबर से JioTunes सेट करने के लिए आपको 56789 नंबर पर डायल करना होगा।

JioTunes के लिए शुल्क क्या हैं?

Jio ग्राहकों को फिलहाल JioTunes मुफ्त में दी जा रही है। हालांकि JioSaavn या MyJio ऐप का उपयोग करके हर 30 दिनों में केवल एक बार अपना JioTune मुफ्त में सेट कर सकते हैं। असीमित JioTunes के लिए आपको कम से कम 49 रुपये प्रति माह पर JioSaavn Pro, JioTunes+, या Pro स्टूडेंट पैक में अपग्रेड करना होगा।

मेरी पसंद का गाना JioTunes के लिए एसएमएस सूची में उपलब्ध नहीं है?

कभी-कभी कोई विशेष गाना म्यूजिक लेबल से JioTune के रूप में उपलब्ध नहीं होता है। हालांकि JioTunes लाइब्रेरी में गानों का एक समृद्ध संग्रह है जिसमें से आप अपना JioTune चुन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here