JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट, प्राइस और बेनिफिट्स (2025)

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/jiohotstar.jpg

जियो (Jio) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के विलय के बाद आज एक नई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotStar) को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह कोई नई साइट नहीं है बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार को ही जियो ने रीनेम करके JioHotStar का नाम दिया है। वहीं, यह प्लेटफॉर्म किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान्स की रेंज पेश कर रहा है। आइे आपको देते हैं JioHotStar के प्लान्स की पूरी जानकारी।

JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट और बेनिफिट्स

जियोहॉटस्टार का सबसे बेसिक प्लान

यह जियोहॉटस्टार का सबसे किफायती प्लान है, जो केवल मोबाइल फोन (या टैबलेट) पर काम करता है। इस प्लान में यूज़र्स को 7 मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर फिल्मों, डिज्नी प्लस ओरिजिनल्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, लाइव स्पोर्ट्स और अन्य कंटेंट का एक्सेस मिलता है, जिसे एचडी (720p) क्वालिटी में देखा जा सकता है। हालांकि, यह प्लान एक समय में केवल एक स्क्रीन पर ही उपलब्ध होता है और इसमें विज्ञापन भी शामिल होते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन दो विकल्प: 3 महीने और 12 महीने में आता है। इसकी कीमत इस प्रकार है

📌 3 महीने – ₹149
📌 12 महीने – ₹499

जियोहॉटस्टार सुपर प्लान

जियोहॉटस्टार सुपर प्लान की कीमत ₹899 प्रति वर्ष है, जबकि इसका 3 महीने वाला प्लान ₹299 में उपलब्ध है। यह प्लान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य सभी डिवाइसेस पर काम करता है। हालांकि, एक समय में केवल दो स्क्रीन पर ही स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है। इस प्लान में अधिकतम वीडियो रेजोल्यूशन 1080p (फुल एचडी) मिलता है, जबकि कंटेंट कैटलॉग मोबाइल प्लान के समान ही रहेगा। हालांकि, इस प्लान में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

📌 3 महीने – ₹299
📌 12 महीने – ₹899

जियोहॉटस्टार प्रीमियम प्लान

यह टीवी पर देखने के लिए सबसे बेहतरीन जियोहॉटस्टार प्लान है। जियोहॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको 4K क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है और इसे एक साथ चार डिवाइसेस पर चलाया जा सकता है। इस प्लान की कीमत ₹299 प्रति माह, ₹499 प्रति 3 महीने, और ₹1,499 प्रति वर्ष है। इसमें सभी प्रीमियम कंटेंट, डिज्नी प्लस ओरिजिनल्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, लाइव स्पोर्ट्स और ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक एक्सेस मिलता है। इस प्लान में विज्ञापन नहीं होंगे, लेकिन लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शो में विज्ञापन जारी रहेंगे।

📌 1 महीना – ₹299
📌 3 महीने – ₹499
📌 12 महीने – ₹1,499

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या JioHotStar पर क्रिकेट उपलब्ध है?

JioCinema और Disney+ Hotstar पर क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे IPL फ्यूचर में JioHotStar पर उपलब्ध होंगे।

मैं JioHotStar कहां देख सकता हूं?

JioHotStar मोबाइल ऐप्स, पीसी/मैक ब्राउजर पर वेबसाइट्स और Jio सेट टॉप बॉक्स, Tata Play, Videocon d2h, DishTV, Airtel DTH, Sun Direct आदि केबल या DTH प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।

क्या JioHotStar टीवी चैनल DTH पर उपलब्ध हैं?

हां, JioHotStar टीवी चैनल भारत के सभी DTH प्रदाताओं पर उपलब्ध हैं। इसमें Tata Play, Airtel DTH, Videocon d2h, DishTV, Sun Direct आदि और केबल टीवी ऑपरेटर भी शामिल हैं।

JioHotstar में फिल्में कैसे देखें?

ओटीटी बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store के जरिए JioHotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने जियो मोबाइल नंबर के OTP से ऐप को लॉन-इन करें। इसके बाद आप फ्री कंटेंट का ऐक्सेस ले सकते हैं। हालांकि, प्रीमियम कंटेटंट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।