
कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि मोबाइल कंपनी Vivo एक नया सब-ब्रांड लेकर आ सकती है जिसका नाम Jovi होगा। बीते दिनों जोवी ब्रांडिंग का ही एक मोबाइल Jovi V50 सर्टिफिकेशन्स साइट पर सामने आया था। वहीं अब एक और नए जोवी स्मार्टफोन की डिटेल आई है जिसका नाम Jovi Y39 5G बताया जा रहा है। यह मोबाइल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जिसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Jovi Y39 5G / Vivo Y39 5G गीकबेंच डिटेल्स
- यह स्मार्टफोन Vivo V2444A मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
- इस फोन ने सिंगल-कोर में 912 तथा मल्टी-कोर में 2214 स्कोर प्राप्त किया है।
- साइट के अनुसार यह 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 पर काम करेगा।
- बेंचमार्किंग वेबसाइट पर फोन का प्रोसेसिंग स्पीड 1.96GHz से लेकर 2.21GHz तक बताई गई है।
- गीकबेंच पर इस Vivo Y39 यानी Jovi Y39 5G फोन को 8GB RAM से लैस दिखाया गया है।
- फोन प्रोसेसर को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम पर भी लाया जा सकता है।
- नए वीवो मोबाइल फोन को गीकबेंच पर Android 15 OS से लैस दिखाया गया है।
Vivo का Jovi ब्रांड
वीवो अपने सब ब्रांड जोवी को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी जो खासतौर पर ब्राजील व अफ्रीका महाद्वीप के देशों में उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इंडिया में अभी Jovi सब-ब्रांड को नहीं लेकर आएगी। जनवरी 2025 में ही हमें जोवी स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है तथा इसकी शुरुआत Jovi V50, Jovi V50 Lite या Jovi Y39 5G फोन से हो सकती है। बताते चलें कि Vivo AI assistant का नाम भी Jovi है।
Vivo Y29 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई29 इंडिया में लॉन्च हुआ ब्रांड का सबसे नया स्मार्टफोन है जिसकी सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इसी तरह 6GB+128GB का रेट ₹15,499, 8GB+128GB का प्राइस ₹16,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹18,999 है।
- 6.88″ 90Hz Display
- 50MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- MediaTek Dimensity 6300
- 44W 5,500mAh Battery
- IP64 Rating
स्क्रीन: वीवो वाई29 5जी फोन को 6.88 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Vivo Y29 5G में डुअल रियर कैमरा है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसर: यह नया वीवो फोन मीडियाटेक डाइमेनसिटी 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
बैटरी: 5जी फोन वीवो वाई29 में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स: वीवो वाई29 5जी शॉक रेजिस्टेंट फोन है जिसके जमीन पर गिरने से नुकसान नहीं पहुंचेगा। कंपनी इसे IP64 रेटिंग के साथ लेकर आई है जो फोन को पानी की छींटों से भी सुरक्षित रखेगा।











