Kanya Sumangala Yojana क्या है, कैसे मिलेगा15,000 रुपये, जानें फुल डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/05/Kanya-Sumangala-Yojana.jpg

भारत सरकार समय-समय पर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा कन्याओं को समान अधिकार दिलाने के लिए नए-नए प्रयास करती रहती है। गर्वमेंट की ओर से कई स्कीम व योजनाएं चलाई गई हैं जिनमें बालिकाओं को तो नगद राशि का लाभ दिया ही जाता है तथा साथ ही कन्या के परिवार वालों को भी कई सुविधाएं मिलती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Kanya Sumangala Yojana चलाई गई है जिसके तहत लड़कियों को 15,000 रुपये का सहायता प्रदान की जा रही है। अगर आप या आपको कोई जानकार व रिश्तेदार यूपी में रहता है तो आगे हमने कन्या सुमंगला योजना का लाभ और इसका फायदा मुफ्त में कैसे पाया जाए, इस बात पर पूरा ब्यौरा दिया है जो कन्या के परिवार वालों के बेहद काम आएगा।

कैसे मिलेगा Kanya Sumangala Yojana का लाभ

1. लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो और उसके लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी हो।

2. लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक न हो।

3. एक परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को इस योजना का लाभ प्राप्त।

4. Kanya Sumangala Yojana का लाभ पाने के लिए परिवार में दो से ज्यादा बच्चे न हों।

5. अगर ​दूसरी डिलीवरी के दौरान जुड़वा बच्चे होते हैं और वह तीसरी संतान लड़की है तो इस स्थिति में उस तीसरे बच्चे को भी योजना का पूरा लाभ प्राप्त
होगा।

6. कन्या सुमंगला योजना का लाभ गोद ली गई संतान भी उठा सकती है, लेकिन इस स्थिति में भी परिवार में अधिकतम दो ही बच्चे होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : e-Shram Card के लिए जानें कैसे करें फ्री में अप्लाई, सरकार दे रही है मुफ्त के फायदे, आज ही उठाएं लाभ

कन्या सुमंगला योजना के फायदे

कन्या सुमंगला योजना के लाभों को उत्तरप्रदेश सरकार ने 6 स्टेज में बांटा है जिसमें बच्ची की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसके मिलने वालों फायदों में भी ईजाफा होगा। ये 6 स्टेज तथा उनके लाभ कुछ इस प्रकार है :

स्टेज 1 : कन्या के पैदा होने पर 2,000 रुपये की राशि
स्टेज 2 : कन्या की एक साल की वेक्सिनेशन पूरी होने पर 1,000 रुपये
स्टेज 3 : बालिका का पहली कक्षा में ए​डमिशन होने पर 2,000 रुपये
स्टेज 4 : बालिका का छठी कक्षा में ए​डमिशन होने पर 2,000 रुपये
स्टेज 5 : बालिका का कक्षा नवमीं में ए​डमिशन होने पर 3,000 रुपये
स्टेज 6 : लड़की द्वारा 10वीं या 12वीं पास करने के बाद स्नातक डिग्री या फिर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिए जाने पर 5,000 रुपये

Kanya Sumangala Yojana के जरूरी डाक्यूमेंट्स

राशन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
वोटर आईडी कार्ड
निवास प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र के रुप में राशन कार्ड व वोटर कार्ड के साथ ही आधार कार्ड, बिजली बिल तथा टेलीफोन बिल भी मान्य होगा।)

कन्या सुमंगला योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

1. सबसे पहले Kanya Sumangla Yojana की Offical Website पर जाना होगा। इसके लिए (यहां क्लिक करें)

2. वेबसाइट के होम पेज पर बाईं ओर Citizen Service Portal का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।

3. सिटिजन सर्विस पोर्टल पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन से पहले नियम व शर्ते बताई जाएगी, जिन्हें सहमत करने के बाद ही आप आगे जा सकते हैं।

4. सहमत पर टिक करते ही रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जाएगा। सबसे पहले इस पूरे फॉर्म को ध्यानपूवर्क पढ़ें।

5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपके डाक्यूमेंट्स के हिसाब से भरनी होगी। इनमें कन्या के साथ रिश्ता, नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और आधार नंबर इत्यादि लिखना होगा।

6. डिटेल्स चेक करने के बाद नीचे दिए गए OTP बटन को दबाएं और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखकर सत्यापित करें।

7. ओटीपी वेरिफाई होते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपकी यूजर आईडी व पासवर्ड जेनरेट हो जाएंगे।

8. अपनी यूजर आईडी में लॉगिन करते ही कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा जिसमें बिटिया से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।

9. ​सभी डिटेल्स डालने के बाद आपसे मांगे गए डाक्यूमेंट्स को इस पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

10. दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन दबा दें। बस आपका Kanya Sumangla Yojana का फॉर्म भरा जा चुका है।