सबसे सस्ते कीपैड वाले फोन, कीमत 500 रु से भी कम

Join Us icon
keypad-phone-under-500

भले ही भारत में इंटरनेट पानी की तरह बह रहा हो लेकिन आज भी लाखों लोग हैं तो कीपैड वाले फोन का ही उपयोग करना ही पसंद करते हैं। इन फोंस की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि ये बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध होते हैं, उपयोग में आसान होते हैं और लंबी बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं। खात कर घर के बूढ़े बुजुर्ग कीपैड वाले फोन का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। फोन में फिजिकल बटन होने की वजह से नंबर डायल करना बेहद आसान हो जाता है और यह छोटा सा फोन आसानी से आपकी जेब में भी आ जाता है। ऐसे में यदि आप भी अपने लिए या अपने घर के किसी सदस्य के लिए सस्ते कीपैड वाले फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस लिस्ट को देख कर एक फोन चुन सकते हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इन फोंस की कीमत 700 रुपये से भी कम है।

हालांकि यहां एक बात मैं आपसे जरूर कहना चाहूंगा कि ये यहां जो हमने फोंस के प्राइस बताए हैं वे ऑनलाइन हिसाब से हैं लेकिन ये फोन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।

Keypad Phone under 500

1. I Kall K74

सबसे सस्ते कीपैड फोंस की बात आती है तो सिर्फ 378 रुपये में फोन आपका हो सकता है। मैं बात कर रहा हूं आई कॉल के74 की यह सिंगल सिम फीचर फोन है जो 2जी पर काम करता है। काफी हद तक Nokia की लुक पर बने इस फोन को Blue, Red और Yellow कलर में खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल फोन एफएम रेडियो से लैस है जिसे सुनने के लिए बैक पैनल पर स्पीकर भी दिया गया है।

Keypad Phone under 500

I Kall K74 में 128 x 128 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.44 इंच की टीएफटी डिसप्ले दी गई है जो 126पीपीआई सपोर्ट करती है। इस कीपैड मोबाइल फोन में 800एमएएच बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देने का वायदा करती है। यह सस्ते मोबाइल में रिंगटोन, कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, कैलेंडर और अलॉर्म जैसे फीचर्स भी मिलते है। यह भी पढ़ें : क्या सच में बंद हो जाएंगे 15,000 रुपये से कम कीमत वाले Samsung Smartphone? यहां जानें जवाब और कारण

2. Rocktel R6

तेज आवाज में गाने सुनने का शौक रखते हो तो रॉकटेल आर6 आपको काम का ही फोन है। इस कीपैड वाले मोबाइल का प्राइस सिर्फ 449 रुपये है जिसे Black और White कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.8 इंच डिसप्ले दी गई है जो 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है और 114पीपीआई पर काम करती है।

Keypad Phone under 500

Rocktel R6 में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए 1,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन Calculator, Stopwatch, Calendar और Alarm के साथ ही 3GP, MP4 और MP3 जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 2जी पर काम करता है। यह भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते कीपैड वाले मोबाइल फोन

3. Rocktel W8

स्टाईलिश कीपैड वाले फोन पसंद करते हैं तो रॉकटेल डब्ल्यू8 आपके काम आ सकता है। इस फोन का बैक पैनल रिमूवेबल है जिसमें डबल शेड मिलती है। कवर ब्लैक और व्हाईट कलर है लेकिन उसके नीचे का बॉडी पार्ट नारंगी रंग में दिया गया है। यह मोबाइल फोन भी 449 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 1,050एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

Keypad Phone under 500

कीपैड मोबाइल फोन Rocktel W8 में 1.8 इंच की डिसप्ले दी गई है जो 114पीपीआई पर काम करती है। इस फोन के बैक पैनल पर 0.3एमपी रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ काम करता है। इस फोन में भी 8जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है तथा साथ में एमपी3, एमपी4 और 3जीपी के तौर पर इंटरटेनमेंट भी मिलता है। यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के सबसे सस्ते 4G Smartphones, प्राइस 4500 रुपये से भी कम! देखें पूरी लिस्ट

4. Rocktel R3

रॉकटेल आर3 मोबाइल फोन में 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.8 इंच की टीएफटी डिसप्ले दी गई है। यह स्क्रीन 114पीपीआई सपोर्ट करती है। यह कीपैड मोबाइल फोन सिर्फ 449 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे Black, Blue, Green और White कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन में यूजर को Calculator, Stopwatch, Calendar और Alarm भी मिलता है।

Keypad Phone under 500

यह डुअल सिम फोन 2जी पर काम करती है तथा मनोरंजन के लिए रॉकटेल आर3 एमपी3, एमपी4 और 3जीपी भी दिया गया है। फोन की मैमोरी को 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के लिए इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं लंबा बैकअप देने के लिए इस मोबाइल फोन को 1,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। यह भी पढ़ें : Mobile Internet क्यों है इंडिया में इतना स्लो, क्या आप भी हैं धीमे इंटरनेट से परेशान?

5. Rocktel W7

अगर सिंगल चार्ज में कई हफ्ते तक मोबाइल फोन चलाना चाहते हैं तो रॉकटेल डब्ल्यू7 एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस फोन में 1,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने के लिए लंबा साथ निभाती है। यह कीपैड मोबाइल 449 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे Black और White कलर में खरीदा जा सकता है।

Keypad Phone under 500

Rocktel W7 में 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो 167पीपीआई सपोर्ट करती है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 2जी पर काम करता है। फोन में एमपी3 और 3जीपी मिलते हैं तथा 8जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here